रामगढ़: जिले में यातायात पुलिस हर चौक चौराहे पर लोगों की सुरक्षा के लिए मुस्तैद है।
अगर हर वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का पालन करें तो उनके जानमाल की रक्षा सबसे पहले होगी। यह बातें मंगलवार को एसपी प्रभात कुमार ने रामगढ़ जिला वासियों से कही है।
उन्होंने एक अपील जारी करते हुए कहा कि फाइन वसूलना पुलिस का मकसद नहीं है।
हर बाइकर्स हेलमेट लगाकर चले और चार पहिया वाहन पर सवार लोग सीट बेल्ट लगा कर चलें। जब कभी भी हादसा होता है तो ट्रैफिक नियम का पालन करने वाले लोग सबसे पहले बचते हैं। जो इनका उल्लंघन करते हैं उनकी जान ज्यादा खतरे में रहती है।
एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि सोमवार को भदानीनगर क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान दो युवकों के द्वारा पुलिस कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया।
यह घटना बेहद निंदनीय है। मुझे तब बेहद खुशी होगी जब पूरे जिले में वाहन चेकिंग चल रही हो और फाइन जीरो हो।
ऑनलाइन फाइन की सुविधा जल्द
एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि जल्द ही रामगढ़ में यातायात पुलिस ऑनलाइन फाइन वसूलने की सुविधा से लैस हो जाएगी। उन्होंने बताया कि यातायात थाने में यह व्यवस्था पहले से है लेकिन जिले के विभिन्न स्थानों पर जब वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाता है, तब वहां यह सुविधा उपलब्ध नहीं होती है।
उसके लिए वाहन चालकों को या तो एटीएम का चक्कर लगाना पड़ता है या फिर उन्हें रामगढ़ यातायात थाना जाना पड़ता है।
लोगों को फाइन भरने में ज्यादा परेशानी ना हो, इसके लिए जल्द ही चेकिंग करने वाली टीम के पास ऑनलाइन मशीनें होंगी, जिससे फाइन वसूला जाएगा।