मर्डर के बाद माफिया अतीक के करीबियों के ठिकानों पर ED की ताबड़तोड़ रेड, 30 लाख से अधिक नकद और दस्तावेज…

News Aroma Media
3 Min Read

नई दिल्ली : माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के करीबियों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय के छापों के दौरान कई अहम सुराग हाथ लगे हैं।

प्रयागराज (Prayagraj) में चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered Accountant) नीरज अग्रवाल के ठिकानों पर छानबीन के दौरान अतीक के बेटे असद के नाम पर बड़े पैमाने पर निवेश किए जाने से संबंधित दस्तावेज बरामद हुए है।

आशंका जताई जा रही है कि अतीक के नाम पर होने वाली वसूली को असद कुछ शेल कंपनियों (Shell Companies) में खपा रहा था।

ED के अधिकारी इसकी गहनता से छानबीन कर रहे हैं।मर्डर के बाद माफिया अतीक के करीबियों के ठिकानों पर ED की ताबड़तोड़ रेड, 30 लाख से अधिक नकद और दस्तावेज… After the murder, ED raids on the places of close relatives of Mafia Atiq, more than 30 lakh cash and documents…

सौ से अधिक संपत्तियों के दस्तावेज बरामद

इसके अलावा एक दर्जन से अधिक ठिकानों से 30 लाख रुपये से अधिक नगदी और सौ से अधिक संपत्तियों के दस्तावेज बरामद किए गए है।

- Advertisement -
sikkim-ad

सूत्रों के मुताबिक अतीक के करीबी रियल एस्टेट कारोबारी अतुल द्विवेदी, अमित गोयल और आटोमोबाइल शोरूम संचालक दीपक भार्गव के चार्टर्ड अकाउंटेंट के ठिकानों को खंगाला गया है।

इनमें से नीरज अग्रवाल अतुल द्विवेदी, अमित अग्रवाल दीपक भार्गव और विजय गुप्ता अमित गोयल का चार्टर्ड अकाउंटेंट बताया जा रहा है।

इन सभी के ठिकानों पर तलाशी के दौरान अतीक के निवेश से जुड़े तमाम दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

अधिकारियों के मुताबिक अतीक और उसके कुनबे के सदस्यों ने तमाम शेल कंपनियों में काली कमाई को निवेश किया है।मर्डर के बाद माफिया अतीक के करीबियों के ठिकानों पर ED की ताबड़तोड़ रेड, 30 लाख से अधिक नकद और दस्तावेज… After the murder, ED raids on the places of close relatives of Mafia Atiq, more than 30 lakh cash and documents…

बेशकीमती संपत्ति के सुराग तलाश रही ED

इसके अलावा दिल्ली (Delhi) में अतीक के करीबी कारोबारी शरद गुप्ता और संतोष गुप्ता के ठिकानों से भी अतीक को करोड़ों रुपये का भुगतान करने के सुबूत मिले हैं।

ये रकम Delhi और Noida में संपत्तियों की खरीद-फरोख्त से जुटाई गई थी।

दिल्ली के द्वारिका इलाके में भी अतीक अहमद की एक बेशकीमती संपत्ति के सुराग ED तलाश रही है।

दरअसल दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित विभिन्न देशों के दूतावासों को द्वारिका इलाके में शिफ्ट किया जाना था।

मर्डर के बाद माफिया अतीक के करीबियों के ठिकानों पर ED की ताबड़तोड़ रेड, 30 लाख से अधिक नकद और दस्तावेज… After the murder, ED raids on the places of close relatives of Mafia Atiq, more than 30 lakh cash and documents…

इस जमीन के बारे में पता लगाने में जुटे

इस दौरान अतीक ने दूतावासों के लिए चिन्हित भूमि के पास मौजूद एक विवादित जमीन को अपने कुछ करीबियों के नाम से खरीदा था।

बाद में इस जमीन पर प्लाटिंग (Plotting) करके कई लोगों को बेचा गया था। इनमें कुछ अधिकारी भी शामिल थे।

ED के अधिकारी इस जमीन के बारे में पता लगाने में जुटे हैं।

TAGGED:
Share This Article