रांची : अप्रैल के दूसरे सप्ताह के प्रारंभ से ही झारखंड (Jharkhand) में गर्मी की तल्खी ने परेशान करना शुरू कर दिया। आज के समय में तो राज्य के कई शहरों (Many Cities) में पारा 40 डिग्री को पार कर रहा है या उस तक पहुंच चुका है।
इस बीच मौसम केंद्र (Weather Station) की ओर से एक राहत की फुहार देने वाली खबर सामने आ रही है। इमकान यह है कि 20 अप्रैल से झारखंड में मौसम का मूड (Weather Mood) चेंज हो सकता है। बारिश होने की उम्मीद है।
20 अप्रैल को बारिश की उम्मीद
19 अप्रैल को राज्य के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश (Rain) हो सकती है। 20 से 22 अप्रैल तक राजधानी रांची (Ranchi) समेत सभी जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश (Rain) हो सकती है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।

स्कूलों की टाइमिंग बदलने की मांग

स्कूलों की टाइमिंग बदलने की मांग
पासवा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दुबे (Alok Kumar Dubey) ने भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल के समय में बदलाव करने की मांग CM से की है। कहा कि तापमान में वृद्धि के साथ-साथ गर्म हवाओं के कारण जीवन अस्त-व्यस्त (Messy) हो गया है।
सुबह से दोपहर तक तापमान में बढ़ोतरी से बसों में स्कूल आने-जाने वाले विद्यार्थियों की हालत खराब हो रही है। CM बच्चों की परेशानी को देखते हुए पूरे राज्य के स्कूलों का संचालन सुबह सात से 10.30 बजे तक करने का आदेश जारी करें।