पटना: Biharsharif में हुए बवाल के बाद बिहार (Bihar) में एक बार फिर सियासी गरमा गई है। सत्तारूढ़ पार्टी RJD ने BJP पर दंगा फैलाने का आरोप लगाया है।
RJD के विरष्ठ नेता एवं MLA भाई वीरेंद्र ने कहा कि जब-जब चुनाव (Election) आता है, BJP दंगे करवाने में जुट जाती है। वहीं JDU ने कहा कि उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा।
राजनीति रोटी सेंकना चाहती है BJP – भाई वीरेंद्र
MLA भाई वीरेंद्र ने BJP पर दंगा का आरोप लगाते हुए कहा कि BJP दंगा की पृष्ठभूमि बनाने में लग जाती है। यह सब करके वह राजनीति (Politics) की रोटी सेंकना चाहती है।
उसे लगता है कि ऐसा करके वह चुनाव (Election) में जीत हासिल कर सकती है। लेकिन, यह उसका भ्रम है। बिहार (Bihar) में महागठबंधन की सरकार के रहते उसकी दाल नहीं गलने वाली है।
सरकार दंगाइयों से पूरी सख्ती से निपटेगी। प्रदेश में कहीं दंगा नहीं होने देगी। ऐसे कहीं तनावपूर्ण माहौल (Stressful Environment) नहीं है। हमारे जनप्रतिनिधि लगे हुए हैं।
दंगाइयों पर सरकार करेगी कार्रवाई- विजय चौधरी
JDU कोटे से संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी (Vijay Chowdhary) ने सासाराम और बिहारशरीफ (Sasaram and Biharsharif) की घटनाओं पर कहा कि सरकार कार्रवाई करेगी।
वहीं, दूसरी ओर BJP ने आरोप लगाया है कि केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah के दौरे से नीतीश सरकार (Nitish Government) डर गई है। इस पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार प्रेम और भाईचारे की धरती है। इस तरह का कृत्य करने वालों को बख्षा नहीं जाता है।