वाराणसी: वाराणसी के छावनी क्षेत्र स्थित 39 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर में 42 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के बाद R-241 GR बैच के 255 रंगरूट भारतीय थल सेना का अभिन्न हिस्सा बन गए।
शुक्रवार को गोरखा ट्रेनिंग सेंटर के (Gorkha Training Center) कसम परेड ग्राउंड में जवानों ने पवित्र ग्रंथ गीता पर हाथ रखकर देश की रक्षा के लिए जान न्योछावर करने की शपथ ली। इससे पहले नेपाली संस्कृति के अनुसार जवानों को उनका परंपरागत हथियार खुखरी भेंट किया गया।
मेजर जनरल ने शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की
परेड की समीक्षा मुख्य अतिथि मेजर जनरल (Parade Review Chief Guest Major General) जय सिंह बैसला, जनरल ऑफिसर कमाडिंग मुख्यालय पूर्व UP और MP सब एरिया ने की।
शपथ ग्रहण समारोह के बाद मेजर जनरल ने शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की (Paid Tribute)। फिर स्मृति धाम में आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर किए।
42 सप्ताह के प्रारंम्भिक और उन्नत सैन्य प्रशिक्षण के बाद रंगरूटों को युवा लड़के से अनुशासित सैनिक में परिवर्तित किया गया।
39 जीटीसी को युवा लड़कों को मजबूत, मानसिक रूप से चुस्त, सख्त और युद्ध में कठोर सैनिक के रूप में परिवर्तित करने में उत्कृष्टता प्राप्त है।
ये सैनिक अब देश की सेवा के लिए सक्रिय क्षेत्रों में स्थित अपनी यूनिटों में शामिल होंगे। इस शानदार परेड में सेवारत सैनिकों, उनके परिवार और बच्चे भी हिस्सा बने। सभी जवानों की शानदार परेड देखी।
जनरल ऑफिसर ने R-241 जीआर बैच के युवा दिलों को भारतीय सेना में अग्निवीरों के प्रवेश से पहले अन्तिम नियमित बैच के रूप में उल्लेख करते हुए प्रेरित किया।
अपने सम्बोधन में उन्होंने प्रशिक्षण के महत्व का उल्लेख किया और युवा सैनिकों को (Young Soldiers) अपनी वर्दी और देश पर गर्व करने के लिए प्रेरित किया।
कसम परेड के बाद प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवानों को सम्मानित किया गया। समारोह में गोरखा प्रशिक्षण केंद्र के अफसर, स्कूली बच्चे और NCC कैडेट और अधिकारी भी उपस्थित रहे।
इन्हें किया गया पुरस्कृत
– बेस्ट इन कांबैट आब्स्टेकल कोर्स यंग राइफल मैन पारस शाही
– बेस्ट इन ड्रिल यंग राइफल मैन विशाल राना
– बेस्ट इन टैक्टिस, विशाल सुनर
– बेस्ट इन बेनेट और खुखरी फाइटिंग यंग राइफल मैन संजीव थापा
– बेस्ट इन BPIT यंग राइफल मैन जगदीश गिरी
– बेस्ट इन फायरिंग यंग राइफलमैन संतोष गाहा
– सेकेंड ऑल राउंड बेस्ट का जनरल एमके लहरी मेडल यंग राइफल मैन विश्वो
– आल राउंड बेस्ट की तलवार यंग राइफल मैन अर्जुन प्रसाद खरेल (Arjun Prasad Kharel)