रांची में हिंसा के बाद हजारीबाग में अगले आदेश तक धारा 144 लागू, ड्रोन से निगरानी

News Aroma Media
1 Min Read

हजारीबाग: राजधानी रांची (Ranchi) में शुक्रवार सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने और उपद्रव की घटना के बाद एहतियात के तौर पर हजारीबाग अनुमंडल क्षेत्र में अगले आदेश तक के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।

हालांकि, यह कदम हजारीबाग में पूर्व में हुई सांप्रदायिक घटनाओं को देखते हुए भी उठाया गया है। SDO विनोद कुमार के आदेश से पूरे अनुमंडल क्षेत्र में निषेधाज्ञा लगाई गई है।

जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई

जुलूस, सभा, प्रदर्शन पर प्रतिबंध रहेगा। एक स्थान पर चार या चार से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर मनाही है। वहीं सोशल मीडिया (Social media) पर भड़काऊ मैसेज पोस्ट करनेवाले 150 लोग चिन्हित किए गए हैं।

इन पर कार्रवाई होगी। रात 10 बजे से सुबह 06 बजे तक लाउडस्पीकर बजाने पर पाबंदी रहेगी।

इधर, शाम 6:30 बजे शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसमें DC नैंसी सहाय, एसपी मनोज रतन चौथे हुए। जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में पेट्रोलिंग (Patrolling) बढ़ा दी गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article