झारखंड में यहां ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर फिर ठगी, पार्सल के पैकेट में मोबाइल के बदले निकला पर्स व बेल्ट

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

बोकारो: चंदनकियारी में ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर एक बार फिर ठगी का मामला सामने आया है, जहां पार्सल पैकेट खोलने पर मोबाइल के बदले एक पर्स व बेल्ट निकला है।

इतना ही नहीं, जब पैकेट में दिए गए फोन नम्बर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो कोई िरस्पांस ही नहीं िमला।

एब ठगी का शिकार युवक थाने में कंप्लेन करने की तैयारी कर रहा है।

बताते चलें कि पिछले 10 नवंबर को चंदनकियारी थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी गुलाम अंसारी ने भी स्मार्ट मोबाइल फोन मंगवाया था।

उन्हें भी पार्सल में मोबाइल के बदले एक बेल्ट व दो पर्स निकले थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

क्या है मामला

ठगी के शिकार बरमसिया ओपी क्षेत्र के नौडीहा निवासी मोहम्मद सिबगतुल्लाह ने बताया कि बीते दस दिन पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर मोबाइल फोन में विभिन्न प्रकार का ऑफर देखा।

इसके बाद उन्होंने एक स्मार्ट फोन जिसकी कीमत 16000 है, उसे 4500 रुपए में देने का अाॅफर था।

ऐसे में उसने एक स्मार्ट फोन बुक कराया। लेकिन, जब पार्सल आया और उसका पैकेट खोला तो उसमें से एक पर्स एवं एक बेल्ट निकला।

जब सिबगतुल्लाह ने पैकेट में दिए गए फोन नम्बर पर संपर्क करने का प्रयास किया। तब संपर्क नहीं हो पाया।

Share This Article