रांची: वाराणसी-कोलकाता वाया रांची सिक्स लेन एक्सप्रेस-वे (Ranchi Six Lane Expressway) निर्माण के तहत झारखंड की सीमा में 203 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए एजेंसियों (Agencies) को चुन लिया गया है।
पूरा 610 किलोमीटर लंबा है यह एक्सप्रेसवे।
निर्माण की गति तेज रखने के लिए रामगढ़ में डेडिकेटेड कार्यालय (Dedicated Office) स्थापित किया गया है।
झारखंड में धनबाद, बोकारो, रामगढ़, रांची, हजारीबाग, चतरा से होकर एक्सप्रेस वे गुजरेगा।
NHAI के अधिकारियों का कहना है कि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है।
इसे तेजी से करने पर जोर दिया गया है।
NHAI के क्षेत्रीय अधिकारी एसके मिश्रा ने बताया कि इस एक्सप्रेस-वे (Expressway) को झारखंड की सीमा में दो से ढ़ाई वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
चार राज्यों के बीच हाई स्पीड कनेक्टिविटी
इस Expressway के बनने से उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के बीच हाई स्पीड की नई कनेक्टिविटी मिलेगी।
झारखंड में इस Expressway के 203 किलोमीटर हिस्से को बनाने पर लगभग आठ हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे।
यूटिलिटी (बिजली के तार, पानी की लाइन आदि) शिफ्टिंग और अधिग्रहण (Acquisition) एवं मुआवजा को को मिलाकर लागत करीब 10 हजार करोड़ रुफये आएगी।