रांची में ऑटो चालकों से एजेंट कर रहे मारपीट, कोतवाली थाने में की गई शिकायत

News Alert
1 Min Read

रांची : राजधानी के रातू रोड (Ratu Road) स्थित किशोरी यादव चौक से चलने वाले ऑटो चालकों के साथ ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष अर्जुन यादव के Agents द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाया गया है।

इस संबंध में Jharkhand प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ के संस्थापक दिनेश सोनी ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

रंगदारी नहीं देने पर की जा रही है मारपीट

दिनेश सोनी ने बताया कि बीते 17 सितंबर को किशोरी यादव चौक से Bariatu जाने वाले चालक विजय चौधरी को कुछ एजेंटों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया।

इसके बाद ऑटो चालक पिंटू यादव के साथ भी मारपीट की गई है। आवेदन में यह भी आरोप लगाया गया है कि अर्जुन यादव ने ऑटो मालिकों से रंगदारी के रूप में एक हजार रुपए प्रति सप्ताह का डिमांड किया है।

राशि देने से इंकार करने वालों के साथ मारपीट की जा रही है। उन्होंने Police से इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article