रांची: अपर न्यायायुक्त विशाल श्रीवास्तव (Vishal Srivastava) की अदालत (Court) में अग्रवाल बंधु हत्याकांड (Agarwal Brothers Murder Case) के मुख्य आरोपित लोकेश चौधरी (Lokesh Chowdhary) सहित अन्य आरोपितों का बयान अदालत में दर्ज हुआ।
लोकेश चौधरी को शनिवार को अदालत में पेश किया गया। इस दौरान केस से जुड़े अन्य आरोपितों लोकेश के बॉडीगार्ड सुनील कुमार सिंह, धर्मेंद्र तिवारी (Dharmendra Tiwari) और चालक शंकर के भी बयान दर्ज हुआ।
लोकेश नौ मार्च 2020 अदालत में सरेंडर किया
उल्लेखनीय है कि छह मार्च 2019 को अरगोड़ा के एक न्यूज़ चैनल के ऑफिस में हेमंत अग्रवाल और महेंद्र अग्रवाल दोनों भाई की हत्या गोली मार कर की गयी थी। पुलिस के अनुसार दोनों व्यवसायी बैग में मोटी रकम लेकर लोकेश को पहुंचाने गये थे।
लेकिन लोकेश और एमके सिंह ने पहले से रुपये हड़पने की योजना तैयार कर रखी थी। योजना के तहत ही MK सिंह ने लोकेश चौधरी के बॉडीगार्ड धर्मेंद्र तिवारी (Dharmendra Tiwari) के साथ खुद को IB का अधिकारी बताते हुए लोकेश चौधरी के ऑफिस में रेड किया और दोनों व्यवसायियों के रुपये जब्त कर लिये।
इस संबंध में अरगोड़ा थाना के FIR दर्ज हुई है। लोकेश नौ मार्च 2020 अदालत में सरेंडर किया था।