अग्रवाल बंधु मर्डर केस : लोकेश चौधरी सहित अन्य आरोपियों के बयान दर्ज

इस संबंध में अरगोड़ा थाना के FIR दर्ज हुई है। लोकेश नौ मार्च 2020 अदालत में सरेंडर किया था

News Desk
1 Min Read

रांची: अपर न्यायायुक्त विशाल श्रीवास्तव (Vishal Srivastava) की अदालत (Court) में अग्रवाल बंधु हत्याकांड (Agarwal Brothers Murder Case) के मुख्य आरोपित लोकेश चौधरी (Lokesh Chowdhary) सहित अन्य आरोपितों का बयान अदालत में दर्ज हुआ।

लोकेश चौधरी को शनिवार को अदालत में पेश किया गया। इस दौरान केस से जुड़े अन्य आरोपितों लोकेश के बॉडीगार्ड सुनील कुमार सिंह, धर्मेंद्र तिवारी (Dharmendra Tiwari) और चालक शंकर के भी बयान दर्ज हुआ।

अग्रवाल बंधु मर्डर केस : लोकेश चौधरी सहित अन्य आरोपियों के बयान दर्ज- Aggarwal brothers murder case: Lokesh Chowdhary and other accused statements recorded

लोकेश नौ मार्च 2020 अदालत में सरेंडर किया

उल्लेखनीय है कि छह मार्च 2019 को अरगोड़ा के एक न्यूज़ चैनल के ऑफिस में हेमंत अग्रवाल और महेंद्र अग्रवाल दोनों भाई की हत्या गोली मार कर की गयी थी। पुलिस के अनुसार दोनों व्यवसायी बैग में मोटी रकम लेकर लोकेश को पहुंचाने गये थे।

लेकिन लोकेश और एमके सिंह ने पहले से रुपये हड़पने की योजना तैयार कर रखी थी। योजना के तहत ही MK सिंह ने लोकेश चौधरी के बॉडीगार्ड धर्मेंद्र तिवारी (Dharmendra Tiwari) के साथ खुद को IB का अधिकारी बताते हुए लोकेश चौधरी के ऑफिस में रेड किया और दोनों व्यवसायियों के रुपये जब्त कर लिये।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस संबंध में अरगोड़ा थाना के FIR दर्ज हुई है। लोकेश नौ मार्च 2020 अदालत में सरेंडर किया था।

Share This Article