अहमदाबाद: गुजरात में ओमीक्रोन का पहला मामला जामनगर में सामने आया है। जिम्बाब्वे से 72 वर्षीय यह व्यक्ति जामनगर आया, जिसकी 2 दिसंबर को कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
इस बुजुर्ग व्यक्ति में ओमीक्रोन के संदिग्ध लक्षण दिखने पर सैंपल पुणे लैब भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर यहां हड़कम्प मच गया है।
गुजरात में ओमीक्रोन वैरिएंट का पहला मामला दर्ज होने के बाद मुख्य सचिव ने जामनगर के कलेक्टर और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक बुलाई, जिसके तत्काल बाद मुख्यमंत्री ने भी समीक्षा बैठक बुलाई है।
स्वास्थ्य सचिव मनोज अग्रवाल ने बताया कि इस मरीज को जामनगर के डेंटल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
यहां चार लोगो में कोरोना संक्रमण मिला है लेकिन अभी तक एक व्यक्ति में ओमीक्रोन वेरिएंट के संक्रमण की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।
30 नवंबर को विदेश से आए 450 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जो 1 दिसंबर को जांच के लिए पुणे भेजे गए थे। इसकी रिपोर्ट आज आई है। इनमें 4 कोरोना पॉजिटिव और एक ओमीक्रोन वेरिएंट की पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है। तीन लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। इनसे सम्बन्धित 87 लोगों को ट्रेस किया गया है।
जामनगर में तीन दिन पहले एक ही परिवार के सात सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जबकि आज घातक माने जाने वाले नए ओमीक्रोन वेरिएंट का एक मामला दर्ज किया गया है।