अहमदाबाद-केवडिया जनशताब्दी ट्रेन में लगेंगे तीन तरह के कोच, किराया होगा 885 रुपये

News Aroma Media
2 Min Read

अहमदाबाद: पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र सरकार ने केवडिया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक आठ ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है।

इसी क्रम में अहमदाबाद और केवडिया के बीच एक जन शताब्दी ट्रेन शुरू की जा रही है।

आधुनिेक सुविधाओं से युक्त यह ट्रेन पर्यटकों के लिए ट्रेन 18 जनवरी से शुरू होगी।

अहमदाबाद-केवडिया के बीच चलने वाली जनशताब्दी ट्रेन 18 जनवरी से प्रतिदिन चलेगी।

इस ट्रेन में तीन तरह के कोच हैं। जिसमें चेयर कार,  विस्टा-डोम पर्यटक कोच और जनरल कोच रखे गए हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

जिसमें अलग-अलग कोच का किराया अलग-अलग रखा गया है। चेयर कार का किराया 395 रुपये होगा।

विस्टा डोम कोच का किराया 885 रुपये है और सामान्य कोच का किराया 120 रुपये है।

इसके अलावा देश के विभिन्न स्थानों से केवडिया को जोड़ देने से यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।

स्थानीय लोगों का मानना है कि इससे पर्यटन के अलावा क्षेत्र के समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास और नए रोजगार और व्यापार के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा।

इससे स्थानीय लोगों में खुशी की लहर देखी गई।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वर्चुअल माध्यम से देश के विभिन्न स्थानों से केवडिया के लिए चलने वाली आठ ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है।

इनमें प्रतापनगर से केवडिया के बीच प्रतिदिन चलने वाली दो मेमू ट्रेन भी शामिल हैं।

Share This Article