नए किरदार के लिए आहना कुमरा ने पीटी उषा से प्रेरणा ली

Central Desk
1 Min Read

मुंबई: अभिनेत्री आहना कुमरा ने हाल ही में पीटी उषा से मुलाकात की। इस मुलाकात ने उन्हें एक एथलेटिक के लिए बड़े पैमाने पर काम करने के लिए प्रेरित किया।

आहना ने आईएएनएस को बताया, कौन जानता था कि पीटी उषा से मिलना एक प्रेरणा बन जाएगा। अपने शरीर पर इतनी मेहनत करना और उस तरह का शारीरिक अनुभव प्राप्त करना बहुत अच्छा रहा।

अब मैं हर दिन 15 से 18 किलोमीटर तक गहनता से दौड़ रही हूं और वास्तव में इस प्रक्रिया का आनंद ले रही हूं।

अभिनेत्री को हाल ही में रोहन सिप्पी के सिटकॉम सैंडविच फॉरएवर में देखा गया, जिसमें कुणाल रॉय कपूर, अतुल कुलकर्णी और जाकिर हुसैन भी थे।

Share This Article