AAS में 128 पदों पर होनी है बहाली, इस तारीख से शुरू होगा वॉक इन इंटरव्यू

इस भर्ती के अंतर्गत कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव/ जूनियर कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से कोचीन में 47 पद, कालीकट में 31 और कन्नूर में 50 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी

News Aroma Media
2 Min Read

AI Airport Services Recruitment: एआई एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने Customer Service Executive के पदों पर भर्ती निकली है। यहां देखें पूरी डिटेल।

कितने पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती के अंतर्गत कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव/ जूनियर कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती (Recruitment for service executive posts) की जाएगी। इसमें से कोचीन में 47 पद, कालीकट में 31 और कन्नूर में 50 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

AAS में 128 पदों पर होनी है बहाली, इस तारीख से शुरू होगा वॉक इन इंटरव्यू - There is to be recruitment on 128 posts in AAS, walk in interview will start from this date

आवेदक की योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास।
Airline/GHA/Cargo/Airline  टिकटिंग अनुभव वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
या एयरलाइन डिप्लोमा या अप्रूव्ड कोर्स जैसे IATA-UFTAA या IATA-FIATA या IATA-DGR या IATA कार्गो में डिप्लोमा।
कंप्यूटर का नॉलेज, हिंदी और इंग्लिश का नॉलेज

उम्र सीमा

अधिकतम 28 साल।

- Advertisement -
sikkim-ad

आवेदन शुल्क

इस भर्ती में शामिल होने के लिए 500 रुपए फीस का भुगतान करना होगा। फीस का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से किया जा सकेगा। SC/ ST/ एक्स सर्विसमैन नि:शुल्क आवेदन (Free Application) कर सकते हैं।

AAS में 128 पदों पर होनी है बहाली, इस तारीख से शुरू होगा वॉक इन इंटरव्यू - There is to be recruitment on 128 posts in AAS, walk in interview will start from this date

यहां देखें ऑफिशियल वेबसाइट लिंक

https://www.aiasl.in/

यहां देखें ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

https://www.aiasl.in/resources/Advertisement%20-%20COCHIN,%20CALICUT%20AND%20KANNUR%20-%20DEC%202023.pdf

इतनी मिलेगी सैलरी

20,000 – 23,000 रूपए प्रतिमाह।

इंटरव्यू की डिटेल्स

इस भर्ती के लिए Walk In Interview का आयोजन 18, 20 और 22 दिसंबर 2023 को किया जायेगा। Walk I n इंटरव्यू का समय सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक होगा।

भर्ती के लिए Walk In का आयोजन श्रीजगन्नाथ सभागार, वेंगूर दुर्गा देवी के पास मंदिर, वेंगूर, अंगमाली, एर्नाकुलम, केरल, पिन – 683572 पर होगा।
कोचीन में इंटरव्यू 18 दिसंबर को होगा।

कालीकट में 20 दिसंबर और कन्नूर में 22 दिसंबर को होगा।

Share This Article