रामगढ़: रामगढ़ जिले में भारी बारिश और वज्रपात जैसी आपदा से कई घर बर्बाद होते हैं। वैसे आपदा पीड़ितों को जिला प्रशासन ने मंगलवार को सहायता राशि उपलब्ध कराई है।
समाहरणालय सभागार में डीसी माधवी मिश्रा ने बताया कि विगत कुछ माह में रामगढ़ जिले के अलग-अलग प्रखंडों में भी ऐसे मामले सामने आए, जिनमें अधिक वर्षा, वज्रपात सहित अन्य आपदाओं से लोगों को काफी क्षति हुई।
इसे गंभीरता से लेते हुए सभी प्रखंडों में अंचल अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों के माध्यम से वज्रपात से मृत व्यक्तियों, पशुओं के आश्रितों, अतिवृष्टि से प्रभावितों आदि से संबंधित व्यापक रूप से सर्वे कराया गया।
सर्वे के दौरान वज्रपात से मृत व्यक्तियों में गोला प्रखंड से एक, मांडू प्रखंड से तीन एवं दुलमी प्रखंड से पांच लोगों को चिन्हित किया गया।
वज्रपात से मृत पशुओं के आश्रितों में गोला प्रखंड से आठ, मांडू प्रखंड से 12 तथा दुलमी प्रखंड से दो लोगों को चिन्हित किया गया।
इसके साथ ही अतिवृष्टि से प्रभावितों में रामगढ़ प्रखंड से दो, दुलमी प्रखंड से 25, गोला प्रखंड से 119 लोगों को चिन्हित किया गया।
सर्वे के उपरांत त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी अंचल अधिकारियों को संबंधित आश्रितों को मुआवजा राशि के भुगतान के लिए आवश्यक कार्यवाई करने का निर्देश दिया।
अलग-अलग प्रखंडों में वज्रपात से मृत व्यक्तियों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये के दर से कुल 20 लाख रुपये, वज्रपात से मृत पशुओं के आश्रितों को कुल पांच लाख सात हज़ार एवं अतिवृष्टि से प्रभावित हुए लोगों के बीच कुल चार लाख 67 हज़ार 200 रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई।
सड़क दुर्घटना में मृत चितरपुर पूर्वी पंचायत के निवासी के आश्रित को एक लाख की मुआवजा राशि उपलब्ध कराई गई।