AIIMS NORCET 5 : ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) एक ऐसी जगह है, जहां लोग नौकरी (Job) करने के लिए तरसते हैं। लोगों की नौकरियां वहां बड़ी ही मुश्किल से लगती है।
बता दें कि जो भी AIMS में नौकरी करने का मौका तलाश रहे हैं, उनके लिए खुशखबरी है। AIMS ने नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती (Recruitment for the posts of Nursing Officer) के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन की प्रक्रिया शुरू की।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन देने का तरीका
1. सबसे पहले आवेदक ऑफिशल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर विजिट करें।
2. इसके बाद उम्मीदवार NORCET 5 Online Registration लिंक पर क्लिक करें।
3. यहां उम्मीदवार Application Form भरें।
4. लास्ट में उम्मीदवार Application Fee का पेमेंट करें और फॉर्म को सबमिट कर दें।
5. आप चाहे तो Application Form को डाउनलोड करने के साथ इसका Print Out भी निकाल सकते हैं।
कब होगी परीक्षा
नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती नॉर्सेट–5 (NORSET Recruitment for the posts of Nursing Officer) द्वारा की जाएगी।
नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 17 सितंबर को आयोजित की जाएगी।
जबकि मुख्य परीक्षा का आयोजन 7 अक्टूबर को किया जाएगा। दूसरी ओर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदकों की आसानी के लिए ये ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in का लिंक है।
कितना है आवेदन शुल्क
दूसरी ओर इस भर्ती प्रक्रिया के लिए सामान्य और ओबीसी श्रेणी वाले उम्मीदवारों को 3,000 रुपये जबकि SC /ST/EWS श्रेणी के उम्मीदवारों को 2,400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
इसके अलावा, आवेदकों को इंडियन काउंसिल आफ नर्सिंग या स्टेट काउंसिल ऑफ नर्सिंग (Indian Council of Nursing or State Council of Nursing) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से BSc (ऑनर्स) नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए।
साथ ही उम्मीदवारों को भारतीय या राज्य के नर्सिंग काउंसिल (Nursing Council) से नर्स और मिडवाइफ (Nurse and Midwife) के तौर पर रजिस्टर्ड भी होना चाहिए।