AIMIM नेता अकबरुद्दीन औवेसी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस इंस्पेक्टर को दी धमकी…

News Aroma Media
2 Min Read

Akbaruddin Owaisi Threatened: हैदराबाद के ललिताबाग में अकबरुद्दीन ओवैसी (Akbaruddin Owaisi) के एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान, संतोषनगर के एक पुलिस निरीक्षक मौके पर पहुंचे और नेताओं से बैठक को समय पर समाप्त करने के लिए कहा।

AIMIM नेता गुस्से से आग बबूला

एक पुलिस निरीक्षक को अपनी ड्यूटी करने के बदले AIMIM नेता से खुलेआम धमकी सुनने को मिली। दरअसल, ऑल इंडिया मजिलस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता अकबरुद्दीन औवेसी ने राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता का पालन करने के लिए कहने पर एक पुलिस निरीक्षक को खुलेआम धमकी दी।

उन्होंने अधिकारी से बड़े ही बदसलूकी से कहा कि मेरे पास मेरी घड़ी है, चलिए यहां से जाइए। साथ ही यह भी संकेत दिया कि वे अगर नहीं गए तो उनके एक इशारे पर समर्थक उन्हें वहां से दौड़ाने के लिए काफी हैं।

औवेसी की इतनी है संपत्ति

अकबरुद्दीन औवेसी अपनी पार्टी के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। वह चंद्रयानगुट्टा (Chandrayangutta) से चुनाव लड़ रहे हैं। ताजा हलफनामें के अनुसार, AIMIM नेता के पास 4.50 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी के पास 4.95 करोड़ रुपये की संपत्ति है। वहीं, ओवैसी के खिलाफ अलग-अलग थानों में चार FIR दर्ज हैं।

अकबरुद्दीन औवेसी ने कहा…

अकबरुद्दीन औवेसी (Akbaruddin Owaisi) ने कहा, ‘क्या आपको लगता है कि चाकू और गोलियों का सामने करने के बाद मैं कमजोर हो गया हूं। मुझमें अभी भी बहुत हिम्मत है। पांच मिनट अभी बचे हैं और मैं पांच मिनट बोलूंगा। कोई माय का लाल पैदा नहीं हुआ है, जिसमें मुझे रोकने की हिम्मत हो।’

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने लोगों से पूछते हुए कहा, ‘सही बोला ना? अगर में इशारा दे दूं तो आपको यहां से भागना पड़ेगा क्या हम उन्हें दौड़ाएं? मैं आपसे यही कह रहा हूं कि हमें कमजोर करने के लिए यह लोग इसी तरह आते हैं।’

Share This Article