AIIMS Jobs: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, बिलासपुर तरफ से एक भर्ती Notification जारी किया गया है। जिसके अनुसार संस्थान में जूनियर रेजिडेंट के बंपर पद पर भर्ती ( Junior Resident Post Recruitment ) की जाएगी।
इन पदों पर होगी भर्ती
यह भर्ती अभियान 141 जूनियर रेजिडेंट्स के पद को भरेगा। जिनमें जूनियर रेजिडेंट के 140 पद और जूनियर रेजिडेंट (Dental care) का 1 पद शामिल है। इन पद को भरने के लिए वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन 7 नवंबर, 2023 को सुबह 11 बजे से आयोजित किया जाएगा।
शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को DCI की ओर से मान्यता प्राप्त संस्थान से डेंटल डिग्री/बीडीएस (Dental Degree/BDS) पास होना चाहिए।
नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 30 वर्ष से कम होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
एम्स बिलासपुर के इस भर्ती अभियान के लिए Apply करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। अभियान के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 1180 रुपये रखा गया है। जबकि आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 590 रुपये का भुगतान करना होगा।
आवेदन करने वाले बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्ति (PWBD) वर्ग के अभ्यर्थियों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। आवेदन शुल्क का भुगतान NEFT के माध्यम से किया जाना चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार एम्स बिलासपुर की आधिकारिक Website चेक कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। Interview का आयोजन प्रशासनिक ब्लॉक, तीसरी मंजिल, एम्स-बिलासपुर, कोठीपुरा, हिमाचल प्रदेश-174037 में किया जाएगा। उम्मीदवारों को साक्षात्कार बोर्ड के समक्ष शारीरिक रूप से उपस्थित होना होगा।