Air India के पायलटों ने कॉकपिट महिला दोस्त को बुलाया, नियमों के उल्लंघन पर हुआ बड़ा एक्शन

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: Air India ने कॉकपिट नियमों (Cockpit Regulations) का उल्लंघन करने पर दो पायलटों पर बड़ी कार्रवाई की।

एक पायलट (Pilot) द्वारा अपनी महिला दोस्त को फ्लाइट के कॉकपिट में ले जाने पर Air India ने 2 पायलटों (Pilot & Co-Pilot) को रोस्टर से हटा दिया है।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (Directorate General of Aviation) द्वारा कॉकपिट नियमों के उल्लंघन पर Air India पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाए जाने के एक महीने बाद फिर ऐसा मामला सामने आ गया है।

जानकारी के मुताबिक पिछले हफ्ते 3 जून को दिल्ली-लेह विमान AI-445 के कॉकपिट में पायलट ने एक अनधिकृत महिला को एंट्री दे दी थी।

केबिन क्रू (Cabin Crew) की ओर से कॉकपिट नियमों के उल्लंघन की शिकायत मिलने के बाद Air India प्रबंधन ने यह कदम उठाया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

Air India के पायलटों ने कॉकपिट महिला दोस्त को बुलाया, नियमों के उल्लंघन पर हुआ बड़ा एक्शन Air India pilots called female cockpit friend, big action on violation of rules

इस तरह के उल्लंघनों को गंभीरता से लिया

वहीं इस मामले में Air India के प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि Air Indi सुरक्षा का पूरा ध्यान रखती है।

नियमों का जान-बूझकर उल्लंघन बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करती है। इस तरह के उल्लंघनों को गंभीरता से लिया गया है।

दोषियों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। विशेषज्ञों ने माना है कि नियमों के उल्लंघन से यात्रियों और चालक दल को खतरा हो सकता था, क्योंकि लेह हवाई मार्ग को देश के सबसे कठिन और संवेदनशील हवाई मार्गों में से है।Air India के पायलटों ने कॉकपिट महिला दोस्त को बुलाया, नियमों के उल्लंघन पर हुआ बड़ा एक्शन Air India pilots called female cockpit friend, big action on violation of rules

27 फरवरी को भी ऐसा ही मामला सामने आया

वहीं कानून के तहत सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन अपराध है। 27 फरवरी को भी ऐसा ही मामला सामने आया था।

दुबई-दिल्ली (Dubai-Delhi) उड़ान AL-915 के दौरान एक महिला मित्र को कॉकपिट में बुलाने पर पायलट के खिलाफ तुरंत एक्शन लेते हुए DGCA ने तीन महीने के लिए उसका लाइसेंस निलंबित कर दिया था।

इसके अलावा सुरक्षा और संवेदनशील मुद्दे पर तुरंत एक्शन न लेने पर एअर इंडिया पर भी मई महीने में 30 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया गया था।

Share This Article