Air India Airhostess : इस साल के नवंबर महीने तक एयर इंडिया स्टाफ को नई यूनिफॉर्म (Air India Staff Uniform) मिलेगी।
Air India ने अगस्त महीने में ही इसका ऐलान कर दिया था। महिलाओं के लिए चूड़ीदार डिजाइन वाली एक यूनिफॉर्म सेलेक्ट की गई है।
मनीष मल्होत्रा डिजाइन कर रहे नई यूनिफॉर्म
वहीं अब नए लुक की बात करें तो क्रू के दिखने वाले नए लुक के लिए फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने लिया है। हालांकि मनीष मल्होत्रा ने इसको लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
इतना ही नहीं विस्तारा Airline की Uniform भी अब Same ही होगी। 10 अगस्त को एयरलाइन के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ने बताया कि एयरलाइन की नई यूनिफॉर्म ए350 विमान (Uniform A350 Aircraft) में देखने को मिली थी जिसके बाद यूनिफॉर्म में बदलाव देखने को मिलेगा।
6 दशकों के बाद यूनिफॉर्म में बदलाव
पिछले 6 दशकों के बाद एयर इंडिया की यूनिफॉर्म में बदलाव किया गया है। इससे पहले साल 1962 में JRD टाटा के वक्त विमानन कंपनी की एयरहोस्टेस वेस्टर्न ड्रेस (Air Hostess Western Dress) पहनती थीं, जिसमें महिलाओं की यूनिफॉर्म में स्कर्ट, जैकेट और टोपी थी लेकिन उसके बाद स्पोर्ट साड़ियों को वर्दी के तौर पर चुना गया।