लंदन: वायु प्रदूषण किस कदर इंसानों के लिए प्राण घातक साबित हो रहा है, इसकी बानगी विगत वर्ष लंदन में देखने को मिली है जहां खराब वायु गुणवत्ता के कारण लगभग 4,000 लोगों की इहलीला समाप्त हो गई।
इस आशय की जानकारी लंदन स्थित इम्पीरियल कॉलेज के शोधकर्ताओं ने अपनी एक हालिया स्टडी रिपोर्ट में दी है।
सिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने इस स्टडी रिपोर्ट के हवाले से लिखा है कि मौत के ये आंकड़े वायु प्रदूषण के कारण सांस लेने में परेशानी, फेफड़ों के कैंसर और कार्डियोवैस्कुलर बीमारी जनित मौतों के हैं।
स्टडी में कहा गया है कि वर्ष 2030 तक विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के निर्देशानुसार अगर प्रदूषण स्तर कम (पीएम 2.5) करने के लिए लंदन में समुचित एवं पर्याप्त इंतजाम किए जाते हैं तो अगले दो दशकों में टेम्स नदी के किनारे बसे इस खूबसूरत शहर में बसने वाले लोगों की उम्र-सीमा में 20 प्रतिशत का इजाफा हो सकता है।