सिंगापुर में 2024 से चालू हो जाएगी एयर टैक्सी, पूरी दुनिया के लिए मॉडल

Central Desk
1 Min Read

सिंगापुर: अरबन एयर मोबिलिटी (Urban Air Mobility) बहुत जल्द हकीकत में तब्दील होने वाली है। 2024 से सिंगापुर में वोलोकॉप्टर सेवा शुरू होने की उम्मीद है।

इसके जरिए कार से 3 घंटे में तय की जाने वाली दूरी 30 मिनट से भी कम में तय हो जाएगी। कंपनी ने मंगलवार को सिंगापुर में वोलोकॉप्टर का प्रदर्शन किया।

सिंगापुर में 2024 से चालू हो जाएगी एयर टैक्सी, पूरी दुनिया के लिए मॉडल

कई देशों में शहरी हवाई परिवहन के लिए इनका इस्तेमाल आम बात हो जाएगी

कंपनी के मुताबिक 2030 तक सिंगापुर (Singapore) की अर्थव्यवस्था में यूएएम का योगदान 33 हजार करोड़ रुपए से भी अधिक का होगा और इससे हजारों नई नौकरियां पैदा होंगी।

दुनिया की कई कंपनियां वोलोकॉप्टर (Volocopter) जैसी 2 और 4 सीटर एयर टैक्सी तैयार कर रही हैं और एक दशक के भीतर कई देशों में शहरी हवाई परिवहन के लिए इनका इस्तेमाल आम बात हो जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

सिंगापुर में 2024 से चालू हो जाएगी एयर टैक्सी, पूरी दुनिया के लिए मॉडल

Share This Article