जमशेदपुर Airport से कल से शुरू होंगी विमान सेवाएं, CM हेमंत करेंगे उद्घाटन

News Aroma Media
4 Min Read

रांची: झारखंड के जमशेदपुर एयरपोर्ट (Jamshedpur Airport) से 31 जनवरी से कमर्शियल विमान सेवा (Commercial Airline) शुरू हो जाएगी।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सुबह दस बजे इसका उद्घाटन करेंगे। यह राज्य का तीसरा एयरपोर्ट होगा, जहां से नियमित कमर्शियल विमान सेवा शुरू हो रही है। फिलहाल यहां से कोलकाता और भुवनेश्वर के लिए उड़ानें उपलब्ध होंगी।

जमशेदपुर Airport से कल से शुरू होंगी विमान सेवाएं, CM हेमंत करेंगे उद्घाटन - Airlines will start from Jamshedpur Airport from tomorrow, CM Hemant will inaugurate

25 मार्च तक उड़ान की अनुमति दी गयी

डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने हाल में जमशेदपुर के सोनारी स्थित एयरपोर्ट उड़ान सेवाओं की अनुमति दी है। इसके बाद सबसे पहले इंडिया वन एयर कंपनी की फ्लाइट सर्विस शुरू की जा रही है। इंडिया वन एयर कंपनी ने अपनी वेबसाइट टिकट की बुकिंग शुरू कर दी है।

बताया गया कि भुवनेश्वर हवाई अड्डा से सुबह 9 बजे विमान उड़ान भरेगा और सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर सोनारी एयरपोर्ट पर लैंड कर जायेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

सोनारी एयरपोर्ट (Sonari Airport) से कोलकाता के लिए विमान सुबह 11.30 पर बजे उड़ान भरेगा और दोपहर 12.35 पर बजे कोलकाता पहुंचेगा। वापसी में विमान कोलकाता से दोपहर एक बजकर 35 मिनट पर उड़ान भरेगा और दोपहर दो बजकर 30 मिनट पर सोनारी एयरपोर्ट पहुंचेगा।

बताया गया है कि इस यात्रा के लिए DGCA की ओर से फिलहाल अस्थायी अनुमति मिली है। कोलकाता के लिए 14 फरवरी तक और भुवनेश्वर के लिए 25 मार्च तक उड़ान की अनुमति दी गयी है।

जमशेदपुर Airport से कल से शुरू होंगी विमान सेवाएं, CM हेमंत करेंगे उद्घाटन - Airlines will start from Jamshedpur Airport from tomorrow, CM Hemant will inaugurate

स्पाइस जेट ने यहां से उड़ान सेवाएं शुरू करने पर सहमति जता दी

उम्मीद की जा रही है कि झारखंड के बोकारो और दुमका एयरपोर्ट से भी एक-दो महीनों के भीतर कॉमर्शियल उड़ानें (Commercial Flights) शुरू हो जाएंगी। बोकारो स्थित एयरपोर्ट को सेल ने विकसित किया है।

यहां एटीसी टावर, रनवे, फायर फीट, पैसेंजर लॉबी, मेन गेट सहित अन्य संरचनाओं का काप पूरा हो चुका है। डीजीसीए से लाइसेंस के लिए आवेदन किया जा चुका है।

बीते साल नवंबर में एयरपोर्ट अथॉरिटी के पूर्वोत्तर क्षेत्र के महाप्रबंधक अभियंत्रण जीजी ठाकरन (GG Thakran) ने इस एयरपोर्ट का निरीक्षण भी किया था।

उड़ान सेवाएं शुरू करने के लिए सेल और DGCA के बीच MOU जल्द होने की उम्मीद है। एलायंस एयर और स्पाइस जेट (Alliance Air and Spice Jet) ने यहां से उड़ान सेवाएं शुरू करने पर सहमति जता दी है।

जमशेदपुर Airport से कल से शुरू होंगी विमान सेवाएं, CM हेमंत करेंगे उद्घाटन - Airlines will start from Jamshedpur Airport from tomorrow, CM Hemant will inaugurate

झारखंड की एयर कनेक्टिविटी और हो जाएगी बेहतर

जुलाई में देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने खुद कहा था कि बोकारो से उड़ान सेवाएं जल्द शुरू कर दी जाएंगी।

इसी तरह दुमका में सरकार की ओर से बनाए जा रहे एयरपोर्ट का लगभग 95 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) आश्वस्त कर चुके हैं कि यहां से उड़ानें जल्द शुरू कर दी जाएंगी।

बता दें कि फिलहाल झारखंड के रांची और देवघर एयरपोर्ट ऑपरेशनल (Ranchi and Deoghar Airport Operational) हैं। तीन नए एयरपोर्ट पर सेवाएं शुरू होने से झारखंड की एयर कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी।

TAGGED:
Share This Article