एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम कल करेगी बोकारो एयरपोर्ट की समीक्षा

मंत्री ने उपायुक्त कुलदीप चौधरी से कहा कि प्रत्येक माह एक समीक्षा बैठक इस संदर्भ में अवश्य की जाय, जिससे प्रोग्रेस का पता चलता रहे

News Aroma Media
2 Min Read

बोकारो: राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) की अध्यक्षता में जिला प्रशासन की उपस्थिति में BSL और एयरपोर्ट अथॉरिटी (Airport Authority) के साथ मंगलवार को बोकारो परिसदन में बैठक हुई।

बैठक में विभिन्न पहलुओं पर विमर्श किया गया।

हवाई अड्डे (Airport) में एम्बुलेंस (Ambulance), फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) एवं सुरक्षा बल (Security Forces) की तैनाती पर चर्चा हुई, जिसपर विभाग से पत्राचार कर अग्रतर कार्रवाई करने को कहा गया है।एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम कल करेगी बोकारो एयरपोर्ट की समीक्षा Airport Authority team will review Bokaro airport tomorrow

रनवे पूरी तरह तैयार

Airport Authority ने बताया कि बुधवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Airport Authority of India) का एक दल बोकारो आएगा, जो बोकारो एयरपोर्ट के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करेगा।

बोकारो हवाई अड्डे का 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। 2018 में BSL Authority एवं Airport Authority के बीच MOU हुआ था।

- Advertisement -
sikkim-ad

कार्य में तेजी है। Airport Authority की तरफ से बनाया गया रनवे (Runway) पूरी तरह तैयार है। कोई दिक्कत नहीं है।

BSL के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया है कि लाइसेंस के लिए अप्लाई कर दें, ताकि उड़ान जल्द संभव हो सके।

शुरुआती दौर में डोमेस्टिक उड़ान (Domestic Flight) में 70 सीट वाला विमान उपलब्ध रहेगा। बाद में इसे बड़ा किया जा सकेगा।

एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम कल करेगी बोकारो एयरपोर्ट की समीक्षा Airport Authority team will review Bokaro airport tomorrow

2023 में ही बोकारो से एयरपोर्ट हो जाएगा चालू

मंत्री ने उपायुक्त कुलदीप चौधरी से कहा कि प्रत्येक माह एक समीक्षा बैठक इस संदर्भ में अवश्य की जाय, जिससे प्रोग्रेस का पता चलता रहे।

बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि मंत्री आलमगीर आलम ने राज्य सरकार की ओर से किए जाने वाले कार्य को पूरा करने का आश्वासन दिया है।

उन्हें उम्मीद है कि 2023 में ही बोकारो से एयरपोर्ट चालू हो जाएगा और लोगों को इसकी सुविधाएं मिलने लगेगी।

बैठक में DC कुलदीप चौधरी, GDC कृति श्री, SDO दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, BSL के अधिकारी और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पदाधिकारी मौजूद थे।

TAGGED:
Share This Article