श्रीलंका में एयरपोर्ट सुविधा बहाल, 1,682 पर्यटक पहुंचे

News Aroma Media
1 Min Read

कोलंबो: श्रीलंका में कोरोना महामारी के चलते लगभग 9 महीने बाद एयर सुविधा को बहाल कर दिया गया है।

इस दौरान श्रीलंका में अभी तक 1,682 पर्यटक पहुंच चुके हैं। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को श्रीलंका टूरिज्म डेवलपमेंट अथॉरिटी (एसएलटीडीए) के अधिकारियों ने बताया कि कुल पर्यटकों में 87 प्रतिशत यूक्रेन से आए हैं।

अन्य पर्यटक भारत, बेलारूस, चीन, रूस, जर्मनी, नीदरलैंड, कनाडा, मालदीव और अमेरिका से आए हैं।

एसएलटीडीए के अधिकारियों ने कहा, कोरोनावायरस महामारी के प्रकोप के कारण स्वास्थ्य, सामाजिक और आर्थिक संकट सामने आए हैं। वैश्विक स्तर पर, पिछले साल के मुकाबले 2020 में अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों की आवक में लगभग सभी गंतव्यों पर लगाए गए यात्रा प्रतिबंधों से 74 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

21 जनवरी को, कोलंबो में बंदरानाइक अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (बीआईए) ने उड़ान संचालन फिर से शुरू किया।

सरकार ने इस वर्ष 10.5 लाख पर्यटकों के आगमन का भरोसा जताया है।

Share This Article