धनबाद: धनबाद में बरवाअड्डा थाना क्षेत्र स्थित बिरसा मुंडा पार्क के नजदीक सोमवार को (Airtel) पेमेंट बैंक के लोहारबरवा डिस्ट्रीब्यूटर झरि प्रसाद को अपराधी गोली मारकर उसके पास से लाखों रुपये लूटकर फरार हो गए।
घायल झरि प्रसाद को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
डीएसपी अमर कुमार पांडे ने बताया कि घायल डिस्ट्रीब्यूटर रुपये बैंक में जमा कराने जा रहा था। इसी दौरान तीन की संख्या में आए बाइक सवार अपराधियों ने उस पर हमला बोल दिया।
उन्होंने बताया कि फिलहाल घायल व्यक्ति का बयान नहीं लिया जा सका है। इस वजह से कितने की छिनतई हुई है इसका सही पता नहीं लग सका है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।