Airtel has partnered with Blinkit : भारती एयरटेल ने मंगलवार को अपने ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा शुरू की है। अब कंपनी ब्लिंकिट के साथ मिलकर 10 मिनट के अंदर सिम कार्ड डिलीवर करेगी। यह सेवा शुरुआत में 16 बड़े शहरों में उपलब्ध होगी, जिनमें दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, अहमदाबाद, सूरत, चेन्नई, भोपाल, इंदौर, बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, लखनऊ, जयपुर, कोलकाता और हैदराबाद शामिल हैं।
इस साझेदारी के जरिए एयरटेल ग्राहकों को घर बैठे तेजी से सिम कार्ड उपलब्ध कराएगी।
49 रुपये में मिलेगा सिम
इसके जरिए ग्राहकों को अब सिर्फ ₹49 की मामूली सुविधा शुल्क पर सिर्फ 10 मिनट में Sim Card उनके घर पर मिल सकेगा। Sim Card डिलीवरी के बाद ग्राहक आधार आधारित KYC सत्यापन प्रक्रिया के माध्यम से आसानी से अपना नंबर सक्रिय कर सकते हैं।
979 रुपये वाला Airtel प्लान
प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है। यह 2GB डेली डाटा के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोज 100 SMS भेजने का मौका देता है। इसका फायदा यह है कि एलिजिबल सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा का बेनिफिट दिया जा रहा है।
प्लान Airtel Xstream Play Premium सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहा है, जिससे यूजर्स 22 से ज्यादा OTT सेवाओं का कंटेंट एकसाथ देख सकते हैं। इसमें RewardsMini Subscription, Apollo 24/7 Circle का ऐक्सेस और फ्री हेलोट्यून्स ऑफर करता है।
929 रुपये वाला Airtel प्लान
अगर यूजर्स 50 रुपये कम खर्च करना चाहते हैं तो इस प्लान का चुनाव किया जा सकता है। इसमें पूरे 90 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। यह प्लान रोज 1.5GB डेली डाटा ऑफर कर रहा है। इसके अलावा सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का विकल्प भी मिल रहा है और यूजर्स रोज 100 SMS भेज सकते हैं।
अतिरिक्त फायदों के तौर पर Airtel Xstream का ऐक्सेस, Apollo 24/7 Circle का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन और फ्री हेलोट्यून्स ऑफर की जा रही हैं।