Airtel IPL Bonanza Offer: एयरटेल ग्राहकों (Airtel Customers) के लिए बड़ा मौका. उठाइए इसका लाभ। कंपनी ने IPL बोनांजा ऑफर का ऐलान किया है। इस ऑफर के तहत कंपनी ने तीन नए Recharge Plans को Introduce किया है, जो Unlimited Data Offer के साथ आते हैं।
कंपनी ने 39 रुपये, 49 रुपये और 79 रुपये के तीन नए रिचार्ज प्लान्स लॉन्च किए हैं। ये सभी प्लान्स Prepaid यूजर्स के लिए हैं। आइए जानते हैं इन Recharge Plans की डिटेल्स।
IPL Bonanza Offer की डिटेल्स
IPL 2024 की शुरुआत हो चुकी है। इस टूर्मानेंट की शुरुआत से पहले ही Telecom Companies ने नए-नए रिचार्ज प्लान्स लॉन्च करना शुरू कर दिया है। Jio के बाद अब Airtel ने नए रिचार्ज प्लान्स को लॉन्च कर दिया है।
कंपनी ने Cricket Tournament को ध्यान में रखते हुए IPL Bonanza Offer पेश किया है। इस ऑफर के तहत कंपनी ने तीन नए Prepaid Recharge Plans को इंट्रोड्यूस किया है। ये सभी प्लान डेटा पर फोकस करते हैं। आइए जानते हैं Airtel के नए Recharge Plans की डिटेल्स।
Airtel IPL Bonanza ऑफर
कंपनी का ये Offer सीमित समय के लिए है, जिसकी कीमत 39 रुपये से शुरू होती है. कंपनी ने अपने मौजूदा 49 रुपये और 99 रुपये के प्रीपेड प्लान्स को रिवाइज किया है, जिससे दो New Special Recharge Plans सामने आए हैं।
इन पैक्स को IPL 2024 के लिए Customize किया गया है, जो Unlimited Data ऑफर करेंगे।
अब बात करें Airtel के नए रिचार्ज प्लान्स की, तो सबसे पहले आता है 39 रुपये का प्लान। ये एक डेटा पैक है, जो एक दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।
इसमें यूजर्स को Unlimited Data मिलता है। वहीं दूसरा प्लान 49 रुपये का है। इसमें भी यूजर्स को एक दिन की वैलिडिटी के लिए Unlimited Data मिलता है।
ध्यान रखें इस बात का
ध्यान रहे कि ये दोनों ही प्लान भले ही एक दिन की वैलिडिटी के साथ आते हो, लेकिन इसकी वैधता उसी दिन रात 12 बजे खत्म हो जाएगी, जिस दिन आप इन्हें रिचार्ज करेंगे। 49 रुपये के प्लान के साथ कंपनी 30 दिनों का Wynk प्रीमियम सब्सक्रिप्शन दे रही है।
वहीं 99 रुपये के रिचार्ज प्लान की बात करें, तो ये भी Unlimited Data के साथ आता है. इस रिचार्ज प्लान की Validity 2 दिनों की है।
वैसे तो ये प्लान्स अनलिमिटेड डेटा के साथ आते हैं, लेकिन इनकी FUP लिमिट 20GB है। यानी 20GB के बाद आपको Slow Speed से डेटा मिलेगा। यह बहुत Limited सुविधा है।