Airtel 155 रुपए में दे रहा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा, प्लान के और क्या हैं फायदे

Airtel ने 155 रुपये का Plan पेश किया है। इससे आपको कुल 1GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग (Unlimited Calling) मिलेगी

News Aroma Media
2 Min Read

Airtel Recharge Offer : अगर आप अपने मोबाइल में एयरटेल का सिम कार्ड (Airtel SIM) इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है।

यहां ग्राहकों के लिए एक सस्ता रिचार्ज है। इस रिचार्ज (Recharge) की कीमत 200 रुपये से कम है। इस रिचार्ज का फायदा आपको पूरे महीने मिलेगा।Airtel 155 रुपए में दे रहा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा, प्लान के और क्या हैं फायदे Airtel is offering unlimited calling facility for Rs 155, what are the other benefits of the plan

28 दिनों की Validity

यह प्लान एक महीने की वैलिडिटी (Validity) के साथ आता है जिसमें कई फायदे मिलते हैं।

Airtel ने 155 रुपये का Plan पेश किया है। इससे आपको कुल 1GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग (Unlimited Calling) मिलेगी।

इस प्लान को Users 28 दिनों की Validity के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

Unlimited Calling का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह प्लान उन लोगों के लिए Best है जिन्हें डेटा (Data) की जरूरत नहीं है।

कंपनी आपात स्थिति के लिए 1GB डेटा प्रदान करती है। जिसे आप 28 दिन की Validity के अंदर कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं।Airtel 155 रुपए में दे रहा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा, प्लान के और क्या हैं फायदे Airtel is offering unlimited calling facility for Rs 155, what are the other benefits of the plan

प्रति दिन नहीं देता है 1GB डेटा

ध्यान दें कि यह प्लान आपको प्रति दिन 1GB डेटा नहीं देता है, आपको केवल 1GB डेटा मिल रहा है जिसे आपको पूरे महीने में कभी भी उपयोग करने की आवश्यकता होती है।

Airtel का नेटवर्क ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में हर जगह उपलब्ध है। कंपनी द्वारा अपनी 5G Service Launch किए जाने के बाद से ही यूजर्स काफी खुश हैं।

इसकी इंटरनेट स्पीड (Internet Speed) बहुत तेज है और साथ ही इसके नेटवर्क को कहीं भी आसानी से एक्सेस किया जा सकता है।

Share This Article