Airtel Xstream Broadband Lite : Airtel ने भारतीय बाजार (Indian Market) में फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस (Fiber Broadband Service) के तहत एक नया ब्रॉडबैंड लाइट प्लान (Broadband Lite Plan) लॉन्च किया है। यह एक बेहद ही किफायती Airtel Xstream प्लान है जो कि ग्राहकों को कम दामों में बेहतर फायदे प्रदान करेगा।
बताते चलें यह Airtel का अब तक का लॉन्च किया गया सबसे ज्यादा सस्ता Airtel Xstream Fiber ब्रॉडबैंड प्लान है। आज हम आपको Airtel Xstream ब्रॉडबैंड लाइट प्लान के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Airtel Xstream ब्रॉडबैंड लाइट प्लान की कीमत और फीचर्स
Airtel Xstream Broadband Lite प्लान की शुरुआत 219 रुपये प्रति माह से होती है। इस Plan की वैधता 12 महीने की है। वर्तमान में इस प्लान की कुल कीमत की बात करें तो 12 महीने के हिसाब से ग्राहकों को GST समेत 3,101 रुपये चुकाने होंगे।
Airtel Xstream Broadband Lite प्लान में यूजर्स को 10 Mbps की ब्रॉडबैंड स्पीड (Broadband Speed) से इंटरनेट के साथ Free Router भी मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में अन्य कोई भी लाभ नहीं मिलता है।
सिर्फ इन राज्यों में ही इस सर्विस का फायदा
ध्यान देने वाली बात यह है कि इस प्लान को कंपनी ने सिर्फ तीन सर्किल बिहार (Bihar), UP ईस्ट और आंध्र प्रदेश के लिए ही रखा है।
Airtel द्वारा इस प्लान को अन्य सर्किल में लाने के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
नहीं मिलेंगे कई सारे अन्य फायदे
नया Airtel Xstream Fiber Broadband Lite प्लान, अन्य Airtel Plans के मुकाबले सस्ता तो है, लेकिन इसमें अन्य कोई भी फायदे नहीं प्रदान किए जाते हैं।
अगर आप कुछ ज्यादा की तलाश में हैं तो आपके लिए ये पांच Xstream Fiber Broadband Plans बेस्ट साबित हो सकते हैं।
499 रुपये का बेसिक प्लान
Airtel Xstream का Basic Plan 499 रुपये में आता है और इसमें 40 Mbps स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट और वॉयस कॉलिंग (Unlimited Internet and Voice Calling) मिलती है।
अन्य फायदों में Apollo 24/7, FASTag और Wynk Music सब्सक्रिप्शन भी शामिल है।
799 रुपये का स्टैंडर्ड प्लान
Airtel Xstream Fiber स्टैंडर्ड प्लान (Airtel Xstream Fiber Standard Plan) की कीमत 799 रुपये है। इस प्लान में 100 Mbps की स्पीड से इंटरनेट की सुविधा मिलती है।
अन्य फायदों में Apollo 24/7, FASTag, Wynk Music और Xstream Premium पैक सब्सक्रिप्शन भी शामिल है।
999 रुपये का एंटरटेंनमेंट प्लान
Airtel Xstream का एंटरटेनमेंट प्लान (Entertainment Plan) 999 रुपये में आता है, जिसमें 200 Mbps की स्पीड से इंटरनेट मिलता है।
इस प्लान के अन्य फायदों में Apollo 24/7, FASTag, Wynk Music, VIP सर्विस, Disney+ Hotstar, Amazon Prime और Xtsream Premium पैक का लाभ शामिल है।
1,498 रुपये का प्रोफेशनल प्लान
Airtel Xstream Fiber प्रोफेशनल प्लान (Airtel Xstream Fiber Professional Plan) की कीमत 1,498 रुपये प्रति माह है, जिसमें 300 Mbps की स्पीड से Internet की सुविधा मिलती है।
अन्य फायदों की बात की जाए तो इस प्लान में Netflix Subscription, Apollo 24/7, FASTag, Wynk Music, VIP सर्विस, Disney+ Hotstar, Amazon Prime और Xtsream Premium पैक दिया गया है।
3,999 रुपये का प्लान
Airtel Xstream Fiber Plan की कीमत 3,999 रुपये है। इस प्लान में 1Gbps की Speed के साथ अनलिमिटेड डाटा का लाभ मिलता है।
अन्य फायदों में Netflix Subscription, Apollo 24/7, FASTag, Wynk Music, VIP सर्विस, Disney+ Hotstar, Amazon Prime और Xtsream Premium पैक एक्सेस शामिल है।