Airtel यूजर को लगेगा महंगाई का झटका! महंगे होंगे टैरिफ प्लान

News Aroma Media
3 Min Read

Airtel Recharge Plan : कुछ वर्ष पहले की बात है जब पूरे विश्व में यह चर्चा होती थी किअगर Internet सबसे अधिक सस्ता कहीं और है तो वह है भारत (India) लेकिन धीरे-धीरे भारत भी ऐसा देश बढ़ते जा रहा है यहां Internet की महंगाई बढ़ती जा रही है।

Bharti Airtel इस साल अपने ग्राहकों (Customers) को बड़ा झटका देने जा रही है। कंपनी के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल (Sunil Bharti Mittal) ने कहा है कि टैरिफ में बढ़ोतरी भारत में जरूरी है।

इसके पहले कंपनी ने न्यूनतम रिचार्ज (Minimum Recharge) यानी 28 दिन की मोबाइल फोन के शुरुआती स्तर के प्लान के टैरिफ लगभग 57 फीसदी बढ़कर 155 रुपये कर दिए थे।

यह बढ़ोतरी आठ सर्किलों (Circles) में किए गए थे। मित्तल के अनुसार कंपनी ने हाल के दिनों में भारी मात्रा में निवेश किया है। इसलिए इस तरह की बढ़ोतरी की जा रही है।

Airtel यूजर को लगेगा महंगाई का झटका! महंगे होंगे टैरिफ प्लान -Airtel user will get the shock of inflation! Tariff plans will be expensive

- Advertisement -
sikkim-ad

भारत में जरुरी है इंटरनेट की थोड़ी महंगाई

सुनील भारती मित्तल (Sunil Bharti Mittal) ने PTI-भाषा से बात करते हुए कहा कि दूरसंचार कारोबार (Telecom Business) में पूंजी पर रिटर्न बहुत कम है। इसे देखते हुए इस साल टैरिफ में बढ़ोतरी की संभावना है।

उनसे पूछा गया था कि जब कंपनी का Account बेहतर स्थिति में हैं, तो ऐसे में दरों में बढ़ोतरी की जरूरत कितनी है। हम थोड़ी सी वृद्धि की बात कर रहे हैं, जो भारत में जरूरी है।

मुझे उम्मीद है कि यह इस साल होगा। लेकिन Tariff में बढ़ोतरी का निम्न आयवर्ग पर होने वाले असर पर मित्तल ने कहा कि दूसरी चीजों पर की तुलना मोबाइल दरों (Mobile Rates) में बढ़ोतरी काफी कम है।

Airtel यूजर को लगेगा महंगाई का झटका! महंगे होंगे टैरिफ प्लान -Airtel user will get the shock of inflation! Tariff plans will be expensive

भारत में सस्ता है इंटरनेट

Airtel के 155 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 24 दिन है। और इसमें Unlimited Voice Call मिलती है। साथ ही Plan में 1GB मोबाइल डाटा (Mobile Data) मिलता है।

Airtel यूजर को लगेगा महंगाई का झटका! महंगे होंगे टैरिफ प्लान -Airtel user will get the shock of inflation! Tariff plans will be expensive

इसके अलावा ग्राहकों को 300 SMS भी इस पैक में दिए जाते हैं। इसके पहले BSNL ने 71 रुपये, 104 रुपये, 135 रुपये और 395 रुपये वाले STV प्लान को बंद कर दिया है।

साफ है कि BSNL और Airtel के बाद अब दूसरी कंपनियां भी टैरिफ को लेकर अहम फैसले कर सकती हैं। हालांकि अब भी भारत ऐसा देश है जहाँ और देशों के मुकाबले Internet सस्ता है।

TAGGED:
Share This Article