Women in Higher Education: अब यह कहने का जमाना भी चला गया कि बेटियां किसी मायने में बेटों से कम नहीं। आज के समय में सच्चाई तो यह है कि Higher Education में दाखिला लेने में बेटियों ने अब बेटों को मात दे दी है।
पिछले वर्षो के आंकड़ों को अगर देखा जाए तो छात्रों के मुकाबले छात्राओं ने उच्च शिक्षा में ज्यादा नामंकन करवाया है। यह जानकारी ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन (All India Survey on Higher Education) (AISHE) की रिपोर्ट में सामने आई है।
इसके मुताबिक, उच्च शिक्षा के लिए छात्र-छात्राओं के कराए गए नामांकन साल 2020-21 में 4.14 करोड़ से बढ़कर 2021-22 में 4.33 करोड़ हो गया है। वहीं, अगर साल 2014-15 को देखें तो यह 3.42 करोड़ था।
हायर एजुकेशन में महिलाओं के प्रवेश के आंकड़े बढ़े
वहीं, हायर एजुकेशन (Higher Education) में महिलाओं के प्रवेश के आंकड़ों पर गौर करें तो यह साल 2014-2015 में 1.57 करोड़ से बढ़कर साल 2021-22 में 2.07 करोड़ हो गया है।
सर्वेक्षण में यह भी कहा गया है कि साल 2014-15 की तुलना में 2021-22 में महिला SC छात्रों के नामांकन में 51% की वृद्धि (31.71 लाख) हुई है। वहीं, इस संबंध में ANI ने एक ट्वीट करके जानकारी दी है।
महिला शिक्षकों की तादाद भी बढ़े
शिक्षा मंत्रालय की ओर से उच्च शिक्षा पर हुए ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन (All India Survey on Higher Education, AISHE) (AISHE) के अनुसार, साल 2014-15 से 341 विश्वविद्यालय/विश्वविद्यालय स्तर के संस्थान स्थापित किए गए हैं। वहीं, महिला शिक्षकों की तादाद 2014-15 में 5.69 लाख से बढ़कर साल 2021-22 में 6.94 लाख पहुंच गई है।