Marriage Arranged on the pretext of Government Job: उत्तर प्रदेश के बांदा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने आरोप लगाया है कि शादी से पहले उसके पति ने खुद को सरकारी नौकरी वाला बताया था, लेकिन शादी के बाद पता चला कि वह Private गाड़ी का Driver है।
इस धोखाधड़ी से गुस्साई पत्नी पुलिस थाने पहुंच गई।
धोखाधड़ी की कहानी
पीड़िता अनुराधा देवी के अनुसार, ससुराल वालों ने उसे और उसके परिवार को धोखा देकर शादी करवाई थी।
शादी के पहले ससुराल वालों ने बताया था कि उनका बेटा सरकारी नौकरी में है और हरियाणा में मकान और Plot आदि हैं। इस झांसे में आकर अनुराधा के परिजनों ने 2020 में उसकी शादी कर दी।
सच का खुलासा
ससुराल पहुंचने के बाद अनुराधा को पता चला कि उसका पति कोई सरकारी नौकरी नहीं करता, बल्कि Private गाड़ी चलाता है।
सच्चाई जानकर अनुराधा के होश उड़ गए। जब उसने अपने पति और ससुराल वालों से इस बारे में पूछा, तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी और दहेज को लेकर प्रताड़ित करने लगे।
पुलिस में शिकायत
अनुराधा ने मजबूरी में पुलिस का सहारा लिया और थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। Police ने उसके पति रवि कुमार, ससुर राकेश कुमार, सास पिंकी कुमारी, देवर अंकित समेत ससुराल पक्ष के 7 लोगों को नामजद किया है. पीड़िता का आरोप है कि ससुराल वालों ने दहेज के लिए उसके मारपीट की, जान से मारने की भी धमकी दी.