छात्र ने आंसरशीट में बनाया हार्ट का डायग्राम, आंसरशीट देख टीचर को लगा 440 वॉट का झटका(देखें VIDEO)

Central Desk
3 Min Read

Student made Heart Diagram in Answer sheet : प्यार में इंसान अक्सर भावनाओं में बहकर अजीबोगरीब हरकतें करता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक छात्र ने अपनी आंसरशीट (Answer Sheet) में दिल का चित्र बनाकर उसमें अपनी Girlfriends के नाम लिख दिए।

यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, और लोग इसे देखकर हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।

दिल का चित्र और प्रेमिकाओं के नाम

छात्र ने आंसरशीट में बनाया हार्ट का डायग्राम, आंसरशीट देख टीचर को लगा 440 वॉट का झटका(देखें VIDEO)  Student made heart diagram in answer sheet, teacher got 440 watt shock after seeing answer sheet (see VIDEO)

यह घटना तब हुई जब एक छात्र को एग्जाम में दिल का डायग्राम बनाकर उसके अलग-अलग हिस्सों के नाम और उनके Functions के बारे में बताने के लिए कहा गया था।

छात्र ने अपनी Answer Sheet में एक सुंदर दिल का चित्र बनाया और उसमें अपनी कई प्रेमिकाओं के नाम लिख दिए। इस अजीबोगरीब उत्तर को देखकर उसके शिक्षक भी हैरान रह गए।

- Advertisement -
sikkim-ad

दिल में बसी प्रेमिकाएं

छात्र ने आंसरशीट में बनाया हार्ट का डायग्राम, आंसरशीट देख टीचर को लगा 440 वॉट का झटका(देखें VIDEO)  Student made heart diagram in answer sheet, teacher got 440 watt shock after seeing answer sheet (see VIDEO)

वायरल हो रही Answer Sheet में देखा जा सकता है कि छात्र ने दिल के हर कोने में प्रिया, नमिता, हरिता, रूपा, पूजा जैसे नाम लिखे हैं। उसने इनके फंक्शन्स के बारे में भी विस्तार से लिखा है।

उदाहरण के तौर पर, उसने लिखा कि प्रिया हमेशा उससे Instagram पर चैटिंग करती है, रूपा स्नैपचैट पर चैटिंग करती है और वह बहुत खूबसूरत है, नमिता उसके पड़ोसी की बेटी है और उसके लंबे बाल और बड़ी आंखें हैं, पूजा उसकी X Girlfriend है जिसे वह भूल नहीं सकता, और हरिता उसकी क्लासमेट है।

सोशल मीडिया पर वायरल

इस मजेदार पोस्ट को Instagram पर @_MEMES_CONNECTION नाम के पेज से शेयर किया गया है।

खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को करोड़ों लोगों ने देखा और 10 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। हालांकि, इस वायरल हो रही आंसरशीट की पुष्टि इंडिया TV नहीं करता। हो सकता है कि यह आंसरशीट बनावटी यानी फेक हो।

इस अनोखे और मजेदार कारनामे ने Social Media पर तहलका मचा दिया है, और लोग इसे देखकर जमकर मजे ले रहे हैं।

 

Share This Article