अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ ने की अबतक 21.85 करोड़ की कमाई

Central Desk
2 Min Read

Film ‘Maidan’ of Ajay Ajay Devgan: अजय देवगन की फिल्म ‘Maidan’ को लेकर पिछले कई दिनों से खूब चर्चा हो रही है। फिल्म 11 अप्रैल को सिनेमाघरों (Cinemas) में रिलीज हो गई है। फिल्म ने पहले दिन जबरदस्त कमाई की है।

यह फिल्म भारतीय फुटबॉल (Indian Football) के इतिहास की एक सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म ‘Maidan’ कोच सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक है।

अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' ने की अबतक 21.85 करोड़ की कमाई  Ajay Devgan's film 'Maidan' has earned Rs 21.85 crore so far

Football के खेल में भारत का नाम रोशन करने के लिए रहीम का समर्पण देखते ही बनता है। अब ‘Maidan’ की रिलीज के चौथे दिन के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं।

इंडस्ट्री ट्रैकर ”Sacnilc” के मुताबिक, चौथे दिन यानी रविवार को अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ ने 6.25 करोड़ रुपये की कमाई की। इस फिल्म ने पहले दिन कुल 7.10 करोड़ रुपये का Collection किया है। दूसरे दिन यानी शुक्रवार को 2.75 करोड़ की कमाई की है।

- Advertisement -
sikkim-ad

अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' ने की अबतक 21.85 करोड़ की कमाई  Ajay Devgan's film 'Maidan' has earned Rs 21.85 crore so far

तीसरे दिन फिल्म ने 5.75 करोड़ रुपये की कमाई की। इसी के साथ ‘Maidan’ का कुल कलेक्शन 21.85 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं Worldwide Film की कमाई की बात करे तो ‘Maidan’ ने 32.86 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है।

ज़ी स्टूडियोज़, बोनी कपूर, अरुणवा जॉय सेनगुप्ता और आकाश चावला की निर्मित इस फिल्म की कहानी को सैविन क्वाड्रास और रितेश शाह ने लिखे गए हैं।

अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' ने की अबतक 21.85 करोड़ की कमाई  Ajay Devgan's film 'Maidan' has earned Rs 21.85 crore so far

संगीत AR रहमान (AR Rahman) का है और गीत मनोज मुंतशिर शुक्ला का है। फिल्म में अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn), गजराज राव, प्रियामणि मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।

Share This Article