CBI Inquiry into JSSC-CGL Paper Leak Case: अखिल झारखंड छात्र संघ (AJSU) ने JSSC-CGL पेपर लीक मामले की CBI जांच की मांग को लेकर गुरुवार को सभी उपायुक्तों के माध्यम से राज्यपाल को स्मार-पत्र भेजा।
AJSU ने कहा है कि यह काफी संवेदनशील मामला है। इसलिए राज्य सरकार JSSC-CGL पेपर लीक मामले की जांच CBI से कराये।
पत्र में कहा गया है कि पेपर लीक मामले में राज्य सरकार ने जांच के लिए एक SIT बैठाई है लेकिन अखिल झारखंड छात्र संघ की समझ है कि यह जांच इस गंभीर मामले के लिए पर्याप्त नहीं है।
पेपर लीक मामले में राज्य के उच्च पदाधिकारियों की संलिप्तता भी सामने आई है। इसलिए SIT द्वारा की जा रही जांच प्रभावित होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
अखिल झारखंड छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने कहा कि छात्र हित में पेपर लीक मामले की CBI जांच को लेकर पर लगातार आंदोलन कर रहे हैं।
CBI के निष्पक्ष जांच से ही इस मामले के दोषियों को सजा और राज्य के लाखों अभ्यर्थियों को न्याय मिलेगा। CBI जांच समेत अन्य मांगों को लेकर किए जा रहे चरणबद्ध आंदोलन के तहत आज AJSU ने जिलों के उपायुक्तों के माध्यम से राज्यपाल को स्मार पत्र सौंपा।
इसी कड़ी में 17 फरवरी को AJSU राज्य के हजारों छात्रों और अभ्यर्थियों के साथ उनके हक के लिए Raj Bhavan के समक्ष एक दिवसीय प्रदर्शन करेगी।