AJSU ने की पेपर लीक मामले की CBI जांच की मांग, DC के माध्यम से गवर्नर को…

Central Desk
1 Min Read

JSSC-CGL Paper Leak: अखिल झारखंड छात्र संघ (AJSU) ने JSSC-CGL परीक्षा पेपर लीक मामले की SIT जांच की मांग को लेकर पलामू समेत पूरे राज्य में उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को स्मार-पत्र सौंपा।

पत्र में कहा गया कि झारखंड सरकार JSSC-CGL परीक्षा पेपर लीक की जांच SIT से कराए। जांच के लिए राज्य सरकार ने एक SIT गठित है लेकिन AJSU की समझ है कि यह जांच इस मामले के लिए पर्याप्त नहीं हैं।

कहा गया है कि पेपर लीक मामले में राज्य के उच्च अधिकारियों की भी संलिप्तता है। इसलिए SIT द्वारा की जा रही जांच प्रभावित होने की संभावना है।

पलामू के उपायुक्त शशि रंजन से अखिल झारखंड छात्र संघ (AJSU) के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर उन्हें पत्र साैंपा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विश्वविद्यालय प्रभारी अभिषेक राज ने किया।

AJSU ने कहा कि JSSC-CGL परीक्षा पेपर लीक की SIT जांच के लिए हम लगातार आंदोलन कर रहे हैं। SIT जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को न्याय मिलेगा। इसी कड़ी में 17 फरवरी को AJSU हजारों अभ्यर्थियों के साथ उनके हक के लिए राजभवन के समक्ष एकदिवसीय प्रदर्शन करेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस मौके पर जिला अध्यक्ष राहुल मिश्रा, हिमांशु रंजन, प्रियांशु वर्मा, बिपिन शुक्ला आदि मौजूद थे।

Share This Article