रांची: AJSU के MP चंद्र प्रकाश चौधरी (Chandra Prakash Chowdhary) सोमवार को अपनी पत्नी और रामगढ़ MLA सुनीता चौधरी (Sunita Chowdhary) के साथ विधानसभा पहुंचे। सुनीता चौधरी के शपथ ग्रहण के मौके पर वह विधानसभा पहुंचे थे।
नगर निकाय चुनाव के लिए जल्द कमेटी बनाए सरकार
विधानसभा परिसर (Assembly Premises) में मीडिया से उन्होंने कहा कि राज्य में नगर निकाय चुनाव कराना राज्य सरकार की इच्छाशक्ति पर निर्भर है।
सुप्रीम कोर्ट का स्पष्ट निर्देश है कि ट्रिपल टेस्ट (Triple Test) कराने के बाद और OBC को 27% आरक्षण देने के बाद ही चुनाव कराया जाए।
वास्तव में यह झारखंड के OBC समाज की जीत है। सरकार को शीघ्र ट्रिपल टेस्ट के लिए कमेटी बनानी चाहिए।
हेमंत सरकार सभी मोर्चों पर विफल
चंद्रप्रकाश ने आगे कहा कि वर्तमान हेमंत सरकार (Hemant Sarkar) सभी मोर्चे पर विफल है। सरकार ना तो स्थानीय नीति,नियोजन नीति लागू कर पाई, ना युवाओं को रोजगार दे पाई और ना ही पिछड़ों को OBC आरक्षण (OBC Reservation) दे पाई। इससे 2024 में झारखंड से UPA का सफाया तय है।