AJSU Party Sudesh Kumar Mahato: AJSU पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो (Sudesh Kumar Mahato) ने कहा कि सरकार की नाकामियों और नकारात्मक सोच (Negative Thinking) ने राज्य को पीछे धकेला है।
विकास से सरकार का कोई लेना-देना नहीं है। इस अराजक माहौल से राज्य को बाहर निकालने के लिए हमें मिलकर काम करने की आवश्यकता है।
Sudesh Kumar Mahato बुधवार को चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत खेदाडीह घाघरी स्कूल मोड़ में आयोजित मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे। मौके पर JMM समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के सैकड़ों नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
महतो ने कहा कि JMM ने कभी भी जनता के हित में नहीं सोचा। इनका ध्यान सिर्फ लूट-खसोट पर है। सरकार ने Transfer-Posting की अलग ही इंडस्ट्री खोल रखी है। सरकारी कार्यालयों में अफसरशाही और बाबूगीरी हावी है। बिना पैसे दिये किसी गरीब या साधारण आदमी का काम नहीं होता।
उन्होंने कहा कि राज्य में अपराध बेकाबू है। राज्य में महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। सरकार अपराधियों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से विफल है। राज्य जिन मोड़ पर खड़ा है, उसे वापस अच्छे माहौल में लाने की चुनौती हम सबके सामने है। AJSU इस काम में पूरी तन्मयता से और जनता के विश्वास के साथ अपनी जिम्मेदारी निभायेगी।