सिमडेगा: युवा दिवस पर आजसू पार्टी ने आक्रोश मार्च रैली निकाली। सिमडेगा जिला छात्र कमेटी के जिलाध्यक्ष संतोष बड़ाइक, छात्र जिला सचिव फूल सिंघ बड़ाइक, सिमडेगा कॉलेज अध्यक्ष सोनाली बड़ाइक के नेतृत्व में रांची रैली में शामिल होने के लिए रवाना हुए।
युवाओं को छलने का काम कर रही हेमंत सरकार
जिनको जिलाध्यक्ष धुपेंद्र पांडे नें झंडा दिखाकर रवाना किया। मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार के तीन साल हो गया है और राज्य की वर्तमान सरकार युवाओं को छलने का काम कर रही है। आज युवाओं को उनके अधिकार नहीं मिल रहे हैं। जिससे आजसू पार्टी काफी नाराज है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर युवाओं को उनका हक अधिकार नहीं मिला तो विरोध किया जाएगा। मौके पर मौजूद जिला वरीय उपाध्यक्ष अनिल मेहर, जिला सचिव विकास बड़ाईक, सचिन दास के अलावे अन्य लोग मौजूद रहे।