आजसू पार्टी ने बापू वाटिका मोरहाबादी से निकाला सामाजिक न्याय मार्च

लगभग छह किलोमीटर के इस मार्च की अगुवाई सुदेश महतो ने की, मार्च में ‘वोट हमारा-राज तुम्हारा’ और धोखेबाज हुकूमत की हर दीवार हिलाने निकले हैं, जैसे नारे खूब लगे

News Aroma Media

रांची: आजसू पार्टी (AJSU Party) ने रविवार को रांची के मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका (Bapu Vatika) से हरमू मैदान तक न्याय मार्च निकाला। मार्च कचहरी चौक, रातू रोड होते हुए हरमू मैदान पहुंचा।

लगभग छह किलोमीटर के इस मार्च की अगुवाई सुदेश महतो (Sudesh Mahto) ने की। मार्च में ‘वोट हमारा-राज तुम्हारा’ और धोखेबाज हुकूमत की हर दीवार हिलाने निकले हैं, जैसे नारे खूब लगे ।

आजसू पार्टी ने बापू वाटिका मोरहाबादी से निकाला सामाजिक न्याय मार्च-AJSU party took out social justice march from Bapu Vatika Morabadi

मार्च को संबोधित करते हुए आजसू के अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री और मंत्री का पद लर्निंग स्कूल (Learning School) नहीं हो सकता। जनभावना के अनुरूप नीतियां बनाने और फैसले लेने के लिए सरकार बनती है।

आजसू पार्टी ने बापू वाटिका मोरहाबादी से निकाला सामाजिक न्याय मार्च-AJSU party took out social justice march from Bapu Vatika Morabadi

आधे-अधूरे प्रयोग के लिए भी सरकार कतई नहीं बनती

आधे-अधूरे प्रयोग के लिए भी सरकार कतई नहीं बनती। इनमें कोई नेतृत्व क्षमता और विजन नहीं था और सत्ता मिली।

आजसू पार्टी ने बापू वाटिका मोरहाबादी से निकाला सामाजिक न्याय मार्च-AJSU party took out social justice march from Bapu Vatika Morabadi

नतीजा हुआ कि 40 महीने में राज्य को सामाजिक और राजनीतिक (Social and Political) तौर पर बड़ी क्षति हुई। OBC, ST और SC खूब छले गए।

आजसू पार्टी ने बापू वाटिका मोरहाबादी से निकाला सामाजिक न्याय मार्च-AJSU party took out social justice march from Bapu Vatika Morabadi

महतो ने हरमू मैदान (Harmu Maidan) में सरकार की नाकामियों, दोषपूर्ण नीतियों और लूट-खसोट के रवैये पर तथ्यपूर्ण और सिलसिलेवार हमला बोला।

उन्होंने कहा कि नीयत नेक हो तो नीतियां सही बनती हैं लेकिन राज्य सरकार की नीयत में शुरू से खोट है। मुख्यमंत्री और उनके मंत्री सदन में कुछ बोलते हैं बाहर कुछ जबकि कैबिनेट में फैसले कुछ और लिए जाते हैं।

आजसू पार्टी ने बापू वाटिका मोरहाबादी से निकाला सामाजिक न्याय मार्च-AJSU party took out social justice march from Bapu Vatika Morabadi

इस मौके पर कई नेता मौजूद थे

साथ ही कहा कि स्थानीय नीति, नियोजन नीति, OBC आरक्षण, ट्रिपल टेस्ट विस्थापन नीति, आंदोलनकारियों के मान-सम्मान सहित तमाम अहम विषयों की सरकार ने अनदेखी की।

जातीय जनगणना सामाजिक (Ethnic Census Social) न्याय का आधार है लेकिन इसके प्रति सरकार की कोई दिलचस्पी नहीं है।

आजसू पार्टी ने बापू वाटिका मोरहाबादी से निकाला सामाजिक न्याय मार्च-AJSU party took out social justice march from Bapu Vatika Morabadi

सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, (MP Chandraprakash Chowdhary) पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस और अन्य नेताओं ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर कई नेता और लोग मौजूद थे।

आजसू पार्टी ने बापू वाटिका मोरहाबादी से निकाला सामाजिक न्याय मार्च-AJSU party took out social justice march from Bapu Vatika Morabadi