जमशेदपुर: AJSU पार्टी के जिला प्रवक्ता (District Spokesperson) अप्पू तिवारी को दो मामलों में जमानत मिली।
इसमें साकची हनुमान मंदिर (Hanuman Temple) निर्माण मामले के अलावे गोलमुरी थाना क्षेत्र में चंगाई सभा के दौरान विरोध में सरकारी काम में बाधा डालने की धाराओं में कांड दर्ज था।
बताते चलें इसी माह 2 मार्च को कोलकाता से उनकी गिरफ्तारी (Arrest) हुई थी।
दोनों ही मामलों में जमानत मिलने के बाद गुरुवार शाम केंद्रीय कारा घाघीडीह से वे रिहा हो गए।