रांची: पूर्व उप मुख्यमंत्री और AJSU (आजसू) अध्यक्ष सुदेश महतो (Sudesh Mahto) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) को झारखंड में नियोजन नीति (Planning Policy) लागू किए जाने को लेकर पत्र लिखा।
पत्र में महतो ने कहा कि हाल ही में सरकार ने 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति लागू करने के प्रस्ताव को कैबिनेट (Cabinet) से मंजूरी दी है।
अब इसे विधानसभा (Vidhansabha) से पास कराने की तैयारी है। इसके लिए सरकार ने 11 नवंबर को विशेष सत्र बुलाया है।
झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में नियोजन नीति का प्रस्ताव भी पारित कराए
उन्होंने कहा है कि आजसू पार्टी (AJSU Party) खतियान आधारित स्थानीय नीति के साथ नियोजन नीति लागू करने की पक्षधर रही है।
खतियान के आधार पर स्थानीय नीति के साथ नियोजन नीति बनने से ही यहां के लोगों को नौकरी में वाजिब हक मिल सकेगा।
उन्होंने आग्रह किया है कि 11 नवंबर को होने वाले झारखंड विधानसभा (Jharkhand Vidhansabha) के विशेष सत्र में सरकार जन भावना से जुड़े इस झारखंडी विषय के तहत खतियान आधारित स्थानीय नीति के साथ नियोजन नीति का प्रस्ताव भी पारित कराए, जिससे मूलवासियों और आदिवासियों की आकांक्षा पूरी हो सके।