मेदिनीनगर: AJSU (आजसू) का एक शिष्टमंडल शुक्रवार को DC और SP से मिला। साथ ही समस्याओं का ज्ञापन भी सौंपा।
ज्ञापन में त्योहार के मद्देनजर वाहन जांच (Vehicle Check) में लोगों को राहत देने और ऑनलाइन फाइन जमा कराने के साथ ही बस और टेम्पो भाड़ा (Rent) तय करने की मांग की गई है।
2 दिनों से जिले के कई स्थानों पर वाहन चेकिंग चल रहा है
AJSU ने ज्ञापन में कहा है कि पलामू (Palamu) जिला झारखंड का अति पिछड़ा जिला है। हर दो वर्षो में पलामू जिला सुखाड़ की मार झेल रहा है ।
कोरोना महामारी (Corona Virus) के बाद पलामू जिले में रहने वाले की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब हो चुकी है। दो दिनों से जिले के कई स्थानों पर वाहन चेकिंग (Vehicle Checking) का कार्य चल रहा है।
सुरक्षा (Security) के दृष्टि से ये बहुत ही सराहनीय कार्य है जो हमेशा होना चाहिए लेकिन अभी त्योहार का समय है।
ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी तादाद में लोग मेदिनीनगर दुकानदारी करने परिवार के साथ आ रहे हैं और वह वाहन जांच के नाम पर गाड़ी जब्त किया जा रहा है। लोग परिवहन कार्यालय (Transport Office) का चक्कर लगाने को विवश हैं।
शिष्टमंडल में सतीश कुमार केन्द्रीय सचिव, इम्तयाज अहमद नजमी केन्द्रीय सचिव, विकेश शुक्ला के०सचिव, विजय मेहता केंद्रीय सचिव, संतन मेहता जिला अध्यक्ष और तुलसी शुक्ला जिला उपाध्यक्ष शामिल थे।