रांची : कल सोमवार की रात नगड़ी के नारो निवासी आजसू के युवा नेता जलधर महतो (Jaldhar Mahto) की स्कॉर्पियो (Scorpio) चोरी हो गई।
जलधर ने बताया कि उसने नगड़ी के महतोटोली निवासी अपने दोस्त राजेश महतो के घर के बाहर काले रंग की स्कॉर्पियो (JH 01DN 7307) सोमवार की रात आठ बजे खड़ी की थी।
सूचना देने वाले को 21 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा
आशंका जताई जा रही है कि चोर (Theaf) रात लगभग 1 से 3 बजे के बीच गाड़ी चुरा ले गए हैं। राजेश महतो जब रात 12 बजे के आसपास घर के बाहर निकले थे तब गाड़ी वहीं खड़ी थी।
इस संबंध में स्कॉर्पियो मालिक (Scorpio owner) ने नगड़ी थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जलधर अक्सर अपनी गाड़ी दोस्त के घर के सामने ही खड़ी करते थे। उन्होंने गाड़ी के बारे में सूचना देने वाले को 21 हजार रुपये इनाम देने की भी घोषणा की है।