रांची: रामगढ़ उपचुनाव (Ramgarh By-election) के ठीक पहले AJSU ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है.
इस कड़ी में संगठन मजबूती को लेकर महिलाओं को भी भारी संख्या में जोड़ा जा रहा है.
रांची स्थित कार्यालय में AJSU नेता देवशरण भगत (Devsharan Bhagat) ने नवनियुक्त महिलाओं को शपथ दिलाई.
कर्पूरी ठाकुर के सिद्धांतों पर चलती है आजसू पार्टी- देवशरण
रांची स्थित पार्टी कार्यालय में AJSU की ओर से जननायक कर्पूरी ठाकुर की 99वीं जयंती मनाई गई. इस मौके पर आजसू कार्यकर्ताओं ने उनके नीतियों और सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया.
इस मौके पर आजसू नेता देवशरण ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर हमेशा से शोषितों और वंचितों की आवाज बने. उनके सिद्धांतों पर AJSU पार्टी चलती है. महिलाओं और वंचितों की आवाज बनने का काम करती है.
देव शरण भगत ने कहा कि AJSU शुरू से झारखंड के मुद्दों को लेकर मुखर रहती है.उन्होंने कहा कि लोग डबल इंजन सरकार की बात करते है, हम डबल इंजन लोग की बात करते हैं.
यही कारण है कि AJSU शुरू से महिलाओं (Women) को साथ लेकर चलती है. बिना महिलाओं की भागीदारी के विकास नहीं हो सकता है.
हेमंत सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं
देवशरण भगत ने हेमंत सरकार (Hemant Sarkar) पर महिला विरोधी होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है.
इस सरकार में बेटियाँ सुरक्षित नहीं है. हर दिन कई घटनाएं बढ़ रही है. महिलाएं डर के साय में जीने को मजबूर है.
रामगढ़ की जनता कर रहे बदलाव की मांग
वहीं महिला विंग की नेता ने कहा कि महिलाओं को मजबूती प्रदान करने का काम AJSU हमेशा से करती आ रही है.
उन्होंने रामगढ़ उपचुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि रामगढ़ में तीन वर्षों में विकास की गति रुक गयी है.
अब रामगढ़ के लोग बदलाव की मांग कर रहे है. उन्होंने उपचुनाव में रिकॉर्ड वोट (Record Vote) से AJSU की जीत का दावा किया है.
कहा कि 2024 चुनाव में भी AJSU की मजबूत स्थिति रहेगी, महागठबंधन की करारी हार होगी.