रांची: Former Deputy Chief Minister (पूर्व उप मुख्यमंत्री) और आजसू पार्टी (Ajsu Party) अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि राज्य सरकार (State Goverment) की ओर से नगर निकाय चुनाव में OBC के लिए आरक्षित सीटों को अनारक्षित करने के खिलाफ आजसू पार्टी 17 नवम्बर को राज्यव्यापी आंदोलन करेगी।
पार्टी राज्य के सभी 24 जिलों में आंदोलन करेगी। साथ ही राज्य सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेगी।
हकमारी बर्दाश्त नहीं करेगी आजसू पार्टी
महतो गुरुवार को कांके स्थित आशीर्वाद बैंक्वेट हॉल (Ashirwad Banquet Hall) में विधानसभा स्तरीय बैठक में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि झारखंडी जनमानस से जुड़े विषयों का ईमानदारी पूर्वक हल करने के बजाए, सरकार अपना स्वार्थ सिद्ध करने के लिए लोगों को उलझाने का काम कर रही है।
सरकार की कथनी और करनी में अंतर है। आजसू पार्टी (Ajsu Party) किसी भी हाल में हकमारी बर्दाश्त नहीं करेगी।
आजसू पार्टी के भावी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा
उन्होंने कहा कि पार्टी एक लाख सक्रिय और पदेन कार्यकर्ताओं की कतार जल्दी खड़ी कर लेगी। यह कतार नेतृत्व संभालेगी और समाज के अंतिम पायदान को जगायेगी।
उन्होंने कहा कि लीडरशिप (Leadership) का मौका आजसू सबसे ज्यादा और खुलकर देती है।
कार्यकर्ता सक्रियता और एकाग्रता से मंजिल हासिल करने की जिद्द और जुनून पैदा करें। बैठक के दौरान आजसू पार्टी (Ajsu Party) के भावी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।