मेदिनीनगर: आजसू पांच मार्च को मशाल जुलूस निकालेगी और सात मार्च को विधानसभा का घेराव करेगी। यह बातें गुरुवार को आजसू के केंद्रीय सचिव और गढ़वा ज़िला प्रभारी सतीश कुमार ने परिसदन में आयोजित बैठक में कही।
उन्होंने कहा कि घेराव कार्यक्रम के माध्यम से मुख्य रूप से 1932 खतियान अधारित स्थानीय व नियोजन नीति, पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा अनुशंसा 36 से 50 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग को आरक्षण, पलामू में बनाई गई खास महाल को फ्री होल्ड करने, पलामू को झारखंड की उप राजधानी घोषित करने और यहां पर पांच सौ करोड़ का धान क्रय घोटाला की सीबीआई से जांच की मांग की जाएगी।
घेराव कार्यक्रम का नेतृत्व पार्टी के केन्द्रीय सचिव इम्तियाज अहमद नजमी, विकेश शुक्ला, विमलेश पाठक, बिजय मेहता, जयराम पासवान, गुप्तेश्वर ठाकुर, शंकर प्रताप बिश्वकर्मा, दीपक शर्मा, दीलीप चौधरी, संतन मेहता, एन के तिवारी, अमित पाण्डेय, राहुल मिश्रा, डॉ रविन्द्र ठाकुर, डॉ इस्तयाक राजा और पलामू गढवा लातेहार के सभी जिला कमिटी के पदाधिकारी करेंगे।