गया में नक्सलियों के ठिकाने से AK-47 और मैगजीन बरामद

Central Desk
1 Min Read

गया: बिहार (Bihar) में उग्रवाद प्रभावित गया जिले के लुटुआ थाना क्षेत्र से पुलिस ने बुधवार को नक्सलियों (Naxalites) के ठिकाने से अत्याधुनिक हथियार AK-47 राइफल और मैगजीन बरामद किया हैं।

वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि बांके बाजार प्रखंड के लुटुआ थाना क्षेत्र के हरदिया के जंगलों में नक्सलियों द्वारा हथियार छुपा कर रखा गया है।

एक गुफा में एक सफेद रंग का बैग दिखाई दिया

इसी आधार पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) 159 बटालियन, कोबरा 205 बटालियन एवं स्थानीय थाना के जवान द्वारा सर्च अभियान चलाया गया।

सर्च अभियान के क्रम में हरदिया पहाड़ी के ऊपर एक गुफा में एक सफेद रंग का बैग दिखाई दिया। तलाशी के क्रम में बैग से एक AK-47 राइफल, दो मैगजीन बरामद किया गया। उक्त हथियार नक्सलियों (Naxalites) किसी बड़ी घटना को अंजाम देने को लेकर छुपाया गया था।

Share This Article