NIA Raided half a dozen locations: मुजफ्फरपुर से AK-47 बरामदगी मामले (AK-47 Recovery Case) में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की अलग-अलग टीमों ने बिहार राज्य के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी (Raid) की। सारण में एक, जबकि मुजफ्फरपुर और हाजीपुर में तीन-तीन ठिकानों पर NIA की टीमों ने छापा मारा।
इस दौरान मुजफ्फरपुर जिले में कुढ़नी के मुखिया और सारण जिले के परसा के मुख्य पार्षद के आवास से करीब 14 लाख नकद, हथियार, मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद हुआ।
NIA ने मनकौनी गांव में मुखिया नंदकिशोर राय उर्फ भोला राय के आवास से 11 लाख 19 हजार 500 रुपये, एक iPhone और एक मोबाइल फोन जब्त किया। कुढ़नी के मुखिया कुछ महीनों पहले बरामद किए गए AK-47 जब्ती मामले के आरोपित देवमुनी उर्फ अनीश के पिता है।
इस मामले में देवमुनी, विकास, सत्यम और पूर्वी चंपारण के अहमद अंसारी के साथ बेउर जेल में बंद है। छापेमारी के दौरान NIA की टीम ने मुखिया एवं उनकी पत्नी से काफी देर तक पूछताछ की। एनआइए अधिकारियों ने मुखिया को पूछताछ के लिए पटना भी तलब किया है।
वहीं सारण जिले के परसा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद एशा खातून के चेतना परसा गांव स्थित घर पर एनआइए ने चार बजे छापेमारी की। करीब 12 घंटे तक मुख्य पार्षद के नए और पुराने मकान की तलाशी ली गई।
इस दौरान मुख्य पार्षद के घर से दो लाख 75 हजार 340 रुपये नकद, एक हथियार एवं अन्य कागजात जब्त किए। पुलिस सूत्रों के अनुसार जब्त हथियार लाइसेंसी है या गैर लाइसेंसी है, इसकी जांच की जा रही है।
NIA की टीम को कुछ खास बरामद नहीं
वैशाली के हाजीपुर में एनआइए की टीम ने पटना हाई कोर्ट के वकील संदीप कुमार सिन्हा उर्फ छोटू लाला और कृष्णापुरी बागमली में सत्यम कुमार के घर पर छापेमारी की। वहीं, महुआ थाना क्षेत्र के गौसपुर चकमुजाहिद गांव के मुन्ना राय के यहां भी तलाशी ली गई। सूत्रों के अनुसार, छापेमारी में NIA की टीम को कुछ खास बरामद नहीं हुआ है। एसपी हर किशोर राय ने एनआइए की छापेमारी की पुष्टि की है।
इस साल सात-आठ मई को मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन व फकुली थाने के ढोढ़ी पुल के निकट से AK -47, मैगजीन, पांच कारतूस व दूरबीन जब्त किया गया था।
इसमें देवमुनी उर्फ अनीश, विकास कुमार, सत्यम कुमार व अहमद अंसारी को गिरफ्तार किया गया था। शुरू में इसकी जांच बिहार पुलिस कर रही थी, लेकिन अगस्त में इसकी जांच एनआइए ने संभाल ली।
दिल्ली के एक कपड़ा व्यापारी की 2024 में AK-47 से हत्या कर दी गई। इस मामले को लेकर पटना से NIA की टीम राजेपुर थाना क्षेत्र के मधुआहा मठ टोला पहुंची।
टीम ने बुधू राय के पुत्र संतोष कुमार राय के घर पहुंच कर पूछताछ की। पूछताछ के समय संतोष घर पर नहीं था, वह मुजफ्फरपुर गया था। NIA ने उसके भाई रौशन कुमार से आवश्यक जानकारी ली। उन्हें नोटिस देकर कहा कि संतोष पटना स्थित कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखे।